गुलाबी धूप ने बढ़ाया वोटरों का उत्साह, प्रथम चार घंटों में 21 प्रतिशत मतदान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुबह धीमी गति से शुरू हुए मतदान के बाद जैसे-जैसे धूप चढ़ी और मौसम का मिजाज गुलाबी होता गया, वोटरो का उत्साह बढ़ता गया। प्रथम दो घंटों में जहां पोलिंग का प्रतिशत मात्र 8 प्रतिशत रहा वहीं उसके अगले दो घंटों में ही डेढ़ गुनी गति से हुई पोलिंग के चलते वोटिंग का प्रतिशत बढ़कर 21 प्रतिशत तक पहुंच गया।

वोटिंग के प्रति सर्वाधिक उत्साह सदर विधानसभा क्षेत्र व भोजपुर में 23 प्रतिशत नजर आया। वहीं कायमगंज में यह आंकड़ा 19 व अमृतपुर में 17 प्रतिशत पर अटक गया। यदि वोटिंग के प्रति मतदाता के उत्साह का स्तर यहीं बना रहा तो अंतिम समय तक मतदान का प्रतिशत 60 से अधिक तक जा सकता है।