दो घरों से हजारों के जेबरात व सामान चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन टंकी के पास नई कालोनी निवासी प्रिंस टेन्ट हाउस मालिक सुनील पुत्र अहवरन सिंह व विपिन के घरों से चोरों ने बीती रात हजारों रुपये के गहने व अन्य सामान चोरी कर लिया।

सुनील ने बताया कि उसकी प्रिंस टेन्ट हाउस ढिलावल तिराहे पर दुकान है व नई कालोनी में घर बनाकर रह रहा है। बीती रात चोरों ने तकरीबन दो बजे घर में घुसकर बक्सा उठा ले गये। पास में ही बक्से को खोलकर उसमें रखे तोड़िया, झुमकी, अंगूठी व चेन के अलावा अन्य सामान भी चोरी कर लिया।

इसी तरह मिलती जुलती घटना मोहल्ले के ही विपिन के घर में हुई। मिली जानकारी के अनुसार विपिन के पिता फौज में नौकरी करते हैं। बीती रात चोरों ने इनके घर से बक्सा चोरी कर लिया। सुबह पास में ही खाली बक्सा पड़ा मिला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी है।