Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedलेखक सतीश चंद्र गंगवार की तीन पुस्तकों का भव्य लोकार्पण

लेखक सतीश चंद्र गंगवार की तीन पुस्तकों का भव्य लोकार्पण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)जनवादी लेखक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जनवादी विचारक व रचनाकार सतीश चंद्र गंगवार सतीश की तीन पुस्तकों का विमोचन समारोह का आयोजन उनके पैत्रक गांव खिनमिनी में भव्यता के साथ हुआ।

सतीश जैन सतीश ने इस वर्ष इन तीनों पुस्तकों की रचना की है, जिनमें वैचारिक पुस्तक उपभोक्तावाद का दंश, कहानी संग्रह भोर का उजास, और और महामारी कोरोना पर आधारित कराल कथा कोरोना के नाम शामिल है। विभिन्न विश्वविद्यालय से आए हुए विद्वानों ने पुस्तकों की समीक्षा की और उनका विमोचन किया। विमोचन करता हूं मे कानपुर के विद्वान अवधेश सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार फतेहगढ़ कानपुर से आए गीता सिंह भोपाल निगम कहानीकार विजय द्विवेदी निखिल गंगवार दिल्ली विश्वविद्यालय एवं डॉक्टर आदर्श गंगवार कन्नौज के नाम शामिल है। अवधेश सिंह ने कहानियों की समीक्षा की और वर्तमान समय कुछ होती हुई छूटी हुई कहानी लिखने के लिए लेखक को बधाई दी । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने उपभोक्तावाद का डांस एवं निखिल गंगवार ने कराल कथा कोरोना की समीक्षा प्रस्तुत की कार्यक्रम में लगभग दो सैकड़ो लोगों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया । मौजूद लोगों में अधिकांश कृषक और मजदूर वर्ग के लोग तथा किसान मौजूद रहे आए हुए अतिथियों को स्मृति दिन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल होने पर सतीश चंद्र सतीश को बधाई दी उन्होंने सभी अतिथियों का आभार देता है।

[adrotate banner=”3″]
बताते चलें कि सतीश चंद्र सतीश जड़वादी लेखक संघ के कई वर्षों तक सचिव रहे इसके बाद अध्यक्ष की भूमिका निर्वाह करते रहे वर्तमान में बी जनपद लेखक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं लंबे अरसे से जनवरी लेखन को जिले में धार देने वाले सतीश चंद्र सतीश किसी परिचय के मोहताज नहीं है। शहर के साहित्यकारों ने उनकी पुस्तकों के विमोचन पर उन्हें बधाइयां दी हैं।

Most Popular

Recent Comments