Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजन सम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

जन सम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

फर्रुखाबाद में विकास की गंगा बहा देंगे : डा० अनुपम दुबे

फर्रुखाबाद : सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज गंगानगर, महावीरगंज, ढकैलापुर, बसेली, महलई बरौन, बाबरपुर, हथियापुर, गंगूली,, गुतासी आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया ।

जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूल मालाओं एवं पुश्पवर्शा कर गर्मजोषी के साथ जोरदार स्वागत किया गया । डा0 दुबे का जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के बुजुर्गो एवं महिलाओं द्वारा तिलक कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया गया । जनसम्पर्क के दौरान डा0 दुबे ने चुनाव चिन्ह टेलीफोन  के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

डा0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने कहा आज जिस प्रकार अपनी विधानसभा में पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विकास कार्य कराये गये वे आज आप सभी के सामने उजागर हो चुके हैं । मुझको आप सभी का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यदि आप सभी का मुझको आशीर्वाद मिला तो मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श  विधानसभा बनाने में कोई कसर नही छोडूँगा।
डा0 दुबे ने कहा कि आज आपकी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने तथा फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में आपका भाई कोई भी कसर नही छोडेगा ।आज तक आपको अपने पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ छलावे के अलावा आपको कोई भी विकास कार्य नही कराये गये लेकिन आज वे ही आपके द्वार पर उन्ही गन्दी गलियों, टूटी सड़कों के बीच वोट मांग रहे है जिनके वास्ते वे आपसे कई बार वोट ले चुके है आप लोगों को उन भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को यह दिखा देना है कि अव समय बीत चुका है और अब विधानसभा क्षेत्र फर्रूखाबाद का विकास सिर्फ और सिर्फ चुनाव चिन्ह टेलीफोन वाली बटन दबाकर ही पूरा किया जा सकता है ।
जनसम्पर्क के दौरान सभासद मनोज अग्निहोत्री, अनुपम रस्तोगी, उमेश मिश्रा, सुभाष मिश्रा, विरजू दुबे, रामदास गोठवाल, चन्द्रप्रकाश दीक्षित, गेंदनलाल मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, संजय दुबे, संजय सिंह, अवधेश पाण्डेय, टीटू तिवारी, पिंटू दुबे, छोटे शुक्ला, रामकरन, राधे गुप्ता, डब्बू अग्निहोत्री, गुड्डू शुक्ला सहित बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments