फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने शाक्य बाहुल्य मोहल्लों में जनसम्पर्क किया तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग साथ चले और जिन्दाबाद के नारे लगाये। जनसम्पर्क में उमड़ी भीड़ को देख वरिष्ठ नेता फूलचन्द्र शाक्य ने कहा कि मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को मिल रहे व्यापाक जनसमर्थन से जीत सुनिश्चित है।
श्री शाक्य ने कहा कि स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के साथ बीबीगंज बहुमत में रहा है। इस चुनाव में यहां के लोग मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को पूरा सहयोग कर रहे है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र से जीताकर भेजेंगे। मेजर सुनील दत्त ने कहा कि वह गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिये चुनाव मैदान में आये है। पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बटने नहीं देगे। भाजपा सरकार बनने पर कागं्रेस के पिछड़ों के आरक्षण में कटौती को समाप्त करेगे। क्षेत्र में व्यापक मिल रहे समर्थन से गद्गद् मेजर ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत होगी। टिलियां अहमदगंज, बीबीगंज, दीवानमुबारक, गढ़ी मुरीद खां, दाउद खां, कच्चा किला, आदि मोहल्लों में भाजपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ घर-घर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करने वालों में फूलचन्द्र शाक्य, महेश शाक्य, रंन्जन शाक्य, दुष्यन्त शाक्य, अजय शाक्य, श्रीकृष्ण राजपूत, कैलाश राजपूत, सिकन्दर शाक्य, महावीर शाक्य, गणेश शाक्य, कन्हैयालाल शर्मा, रामनरेश शाक्य, किशनपाल, जयप्रकाश शाक्य, बनारसी यादव, आदि प्रमुख रहे। प्रियांक दत्त द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ भोपतनगला, डुईयां, जटवारा, जदीद, गणेश प्रसाद, छपट्टी आदि मोहल्लों में जनसम्पर्क कर कमल खिलाया। प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी ने फतेहगढ़ नगर में ममता सक्सेना, आरती सक्सेना, मीरा सिंह, आदि के साथ, जनसम्पर्क कर वोट मांगे। श्रीमती द्विवेदी ने महिलाओं को समझाया कि कांग्रेस की सरकार मे कमर तोड़ महंगाई आती है। जिससे सर्वाधिक परेशानी हम महिलाओ को होती है जबकि सपा सरकार में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है और बसपा सरकार का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है।
गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिये चुनाव मैदान में आया हूं : मेजर सुनील दत्त द्विवेदी
RELATED ARTICLES