फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जनपद में तीन जगह जनसभाओं को सम्बोधित कर साइकिल के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में साइकिलें सस्ती करवा देंगे।
मोहम्मदाबाद में हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि जमालुद्दीन सिद्दीकी को भारी बहुमत से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आयेगी तभी प्रदेश का विकास सम्भव है। प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जायेगा। युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने दिया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि सपा सरकार में साइकिलें सस्ती कर दी जायेंगीं।
इस दौरान क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने जमालुद्दीन सिद्दीकी को जिताने को हाथ उठाकर वादा किया।
जनसभा के बाद जमालुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, अवनीश यादव, जिला जीत यादव, घनश्याम यादव, अजय कुमार आदि ने सैकड़ों साथियों के साथ मोहम्मदाबाद नगर में भ्रमण कर वोट मांगे। क्षेत्रवासियों ने जीत का आश्वासन दिया। अखिलेश के आगमन से साइकिल के पक्ष में माहौल दिखायी दिया।
सपा की सरकार बनी तो साइकिलें होंगी सस्ती: अखिलेश यादव
RELATED ARTICLES