फर्रुखाबादः अमृतपुर के दयानंद इंटर कालेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार के इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा व बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मुलायम सिंह व मायावती में कोई अंतर नहीं रह गया है। मुलायम चोर व मायावती चोरनी है। कांग्रेस के महा सचिव दिग्विजय सिंह व् केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व् केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा तीनो लोग एक साथ मंच पर उपस्थित थे !
कांग्रेस से अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विधायक कुलदीप गंगवार के समर्थन में जनसभा सम्बोधित करते हुए मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर प्रहार करते हुए बोले कि मुलायम सिंह यादव की सुनने व समझने की शक्ति नष्ट हो गयी है। उनके दोनो कान खराब हो गये हैं। अब ऐसे लोग क्या सरकार बनायंगे और क्या सरकार चलायेंगे !
वही उन्होंने कांग्रेस की सरकार अकेले दम पर बनाने को कहा कि हम चोरो के साथ न तो समर्थन देंगे और न ही हम उनका समर्थन लेंगे ! मुलायम सिंह चोर है और मायावती चोरनी है ! हम ऐसे चोरो के साथ सरकार मिलकर नहीं बनायंगे, हम अकेले ही अपने दम पर सरकार बनायंगे।
उन्होंने मायावती को भी जमकर निशाने पर लिया और कहा कि मायावती ने तो भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं।
जिस जगह पर बेनी प्रसाद वर्मा सभा करके समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिये थे वहां से तकरीबन 8 किलो मीटर की दूरी पर अखिलेश यादव जनसभा सम्बोधित कर रहे थे।
बेनी प्रसाद वर्मा ने हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर अपने प्रत्याशी कुलदीप गंगवार को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चोरों से हाथ नहीं मिलायेगी वल्कि प्रदेश में अपने बल बूते पर सरकार बनायेगी।
वहीं उन्होंने कायमगंज में भी जनसभा को संबोधित किया। जहां पर भारी भीड़ उमड़ी।