Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपिछड़ों का आरक्षण बचाना है तो भाजपा को सत्ता में लायें: विनय...

पिछड़ों का आरक्षण बचाना है तो भाजपा को सत्ता में लायें: विनय कटियार

फर्रुखाबादः भारतीय जनता पार्टी से सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज बुढ़नामऊ के मैदान में एक सभा को संबोधित कर मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। सपा व बसपा पर भी जमकर प्रहार किये।

बुढ़नामऊ में आयोजित सभा में विनय कटियार ने कहा कि कांग्रेस देश व समाज को बांटने का काम कर रही है। लोगों को आरक्षण के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने आजादी के समय देश के बंटवारे में भी कांग्रेस का हाथ बताया।

आतंकवाद व नक्सलवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब सोनियागांधी आतंकबादी के मरने पर आंसू बहाती हैं तो इससे आतंकबाद को बढ़ावा मिलता है। बड़े-बड़े घोटाले बोफोर्स घोटाला, गेहूं घोटाला आदि कांग्रेस के शासनकाल में हुए इन सभी में कांग्रेस का हाथ रहा है। देश की जनता के लोग मारे जाते तो सोनियां गांधी को आंसू नहीं आते लेकिन आतंकवादी मारे जाते तो सोनियां गांधी के आंखों से आंसू आते हैं।

विनय कटियार ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलमान जी से अफजल गुरू को फांसी क्यों नहीं दी गयी। वह कहते हैं कि मुसलमानों को अलग से आरक्षण देंगे। एक बार मुस्लिम नेताओं ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण दे दो तो सरदार पटेल ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने से मना कर दिया था और कहा था कि इससे देश का विभाजन हो जायेगा। मैं खुर्शीद जी से कहना चाहता हूं कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण में मुसलमान को भी आरक्षण मिल रहा है। आज 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करते हैं लेकिन आगे आने वाले दिनों में यही लोग कहेंगे कि हमें आरक्षण में नौकरी नहीं 18 प्रतिशत भूमि चाहिए तो देश का बंटवारा होगा कि नहीं होगा। पिछड़े वर्ग के घर से डाका डाला जा रहा है। 27 प्रतिशत आरक्षण से 18 प्रतिशत निकल गया तो 9 प्रतिशत ही बचा। यह कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
इसीलिए मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को जिताओ। इन्हें वोट देकर भारी बहुमत से जितायेंगे तो पिछड़ों के आरक्षण को कम नहीं होने देंगे। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर प्रहार किये।

बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि
अजगर करै न चाकरी पंछी करै न काम
दास मलूका कह गये सबके दाता राम
और माया के काशीराम
बसपा सरकार में मायावती ने लखनऊ में हाथी खड़े कर दिये। स्वास्थ्य विभाग, पी डब्लू डी विभाग, खनन विभाग सब जगह हाथी की सूंड़ चली जाती है और एक हाथी से अन्य छोटे-छोटे हाथी पैदा कर दिये जाते हैं। उद्योग पतियों के पास, शराब कारोबारियों के पास जाकर हाथी सोना बटोरने का काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार आती है तो किसानों के एक लाख तक के ऋण माफ किये जायेंगे। छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया जायेगा। कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। बेरोजगार युवाओं को दो हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इन भ्रष्टाचारी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराना है। इनकी तेरहवीं करा दो। तेरहवीं में इतने फूल चढ़ाओ कि इनकी आत्मा को शांती मिल जाये।
वह भी कमल का फूल चढ़ाइए और कमल का फूल वाला बटन दबाकर मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को जिताकर कमल खिलाना है और देश का विभाजन करने वाली सलमान खुर्शीद की पार्टी को हराना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments