Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी: तीसरे चरण में 56 सीटों के लिए मतदान जारी, दिग्गजों...

यूपी: तीसरे चरण में 56 सीटों के लिए मतदान जारी, दिग्गजों की साख दांव पर

मतदान में वोटरों का खासा उत्साह नजर आ रहा है। चंदौली जिले के चारो विधान सभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अमेठी में सुबह 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान, इलाहाबाद में 21 फीसदी, भदोही में 20.8 फीसदी, जौनपुर में 18.5 फीसदी, चंदौली में 25 फीसदी, वाराणसी में 15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि आज वोटिंग के पहले दो घंटे में करीब 8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। संत रवि दास नगर में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी, इलाहाबाद में 10 फीसदी, सुल्तानपुर में 7 फीसदी, अमेठी में 12 फीसदी और चंदौली में 8 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कौशांबी में 12 फीसदी मतदान हुआ।

दूसरी तरफ सोनभद्र-रामगढ़ बूथ में मतदाताओं ने हंगामा किया। मतदातों के पास चुनाव पहचान पत्र है लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर लोगों में गुस्सा है। गौरतलब है कि आज जिन इलाकों में मतदान हो रहा है। बीते चुनाव में उनमें से 32 पर बीएसपी का कब्जा था यानि साख बचाने की चुनौती कांग्रेस और बीएसपी दोनों के सामने है।

11:30 बजे। सुबह ग्‍यारह बजे तक इलाहाबाद में 20 प्रतिशत, चंदौली में 18, छत्रपति शाहूजी महराजनगर में 21, कौशंबी में 28 फीसदी, मिर्जापुर में 22, संतरविदास नगर में 21, सोनभद्र में 24, सुल्‍तानपुर में 22 फीसदी मतदान हुआ।

10:45 बजे। चंदौली के नक्सल प्रभावित चकिया विधानसभा के बूथ नंबर 355 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग बंद है।

– शुरुआती दो घंटों में आठ फीसदी से ज्यादा मतदान की सूचना है। सुबह दस बजे तक इलाहाबाद में 9.5 प्रतिशत,  जौनपुर में 12 प्रतिशत मतदान।

9:05 बजे। मतदान शांतिपूर्ण जारी है। चुनाव आयोग ऐसी उम्‍मीद जता रही है कि पहले चरण और दूसरे चरण जैसा ही इस चरण में भी रिकार्डतोड़ वोटिंग होगी।

8:58 बजे।
बनारस में 10,000 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

8:08 बजे। मतदान का एक घंटा पूरा, लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मौसम भी ठीक है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अच्छा मतदान होगा।

तीसरे चरण के मतदान की विशेष झलकियां

– इस चरण में 7 मंत्रियों व 29 विधायकों की किसमत दांव पर है।
– फूलपुर और अमेठी में नेहरू-गांधी परिवार का वर्चस्‍व दांव पर है।
– यहां की सीटों पर 15-30 प्रतिशत दलित, 15-25 प्रतिशत ओबीसी, 3-8 प्रतिशत ठाकुर, 12-15 प्रतिशत ब्राह्मण, 8 से 30 प्रशित तक मुसलमान हैं।
– इन 52 सीटों में 2007 में बसपा को 31, सपा को 11, भाजपा को 6, कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं।
– लोकसभा चुनाव में इन 10 जिलों की 12 संसदीय सीटों पर सबसे ज्‍यादा 6 सीटें सपा को मिली थीं।
– इस क्षेत्र ने देश को 4 प्रधानमंत्री दिये हैं- जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्‍त्री, वीपी सिंह और राजीव गांधी
– इस क्षेत्र ने राज्‍य को 3 मुख्‍यमंत्री दिये हैं- कमलानाथ त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, श्रीपति मिश्र।
– बाहुबलियों में अतीक अहमद, चंद्र भद्र सिंह, मुन्‍ना बजरंगी, बृजेश सिंह, सुशील सिंह, और धनंजय सिंह की पत्‍नी जागृति मैदान में हैं।

7:35 बजे। लखनऊ के चुनाव आयोग कार्यालय में सभी केंद्रों से लाइव जानकारी प्राप्‍त करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी मुस्‍तैदी से लगे हैं।

7:00 बजे। सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारी पहुंच चुके हैं। मतदाताओं में खासा उत्‍साह दिख रहा है। मौसम साफ है, लिहाजा लोगों के घरों से बाहर निकलने की पूरी उम्‍मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments