अन्ना टीम की सभा में खलल डालने वाले सपा नेता को खदेड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टीम अन्ना के द्वारा चल रही पटेल पार्क में जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्त्ता ने अन्ना टीम का विरोध शुरू कर दिया| जिसपर अन्ना टीम के सदस्यों ने हो हल्ला मचाया| मौका देख सपा नेता वहां से भाग खड़ा हुआ|

टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह जिस समय मुलायम सिंह को खरी खोटी सुना रहे थे उसी दौरान समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव संजीव कुमार उर्फ़ बंटी यादव ने संजय सिंह का विरोध करना शुरू किया| जिसपर अन्ना समर्थक भड़क गए और कहने लगे की भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी न कहे तो क्या कहे| पल्ला पार्क से ही लगा हुआ सपा की सदर प्रत्याशी उर्मिला राजपूत का चुनाव कार्यालय व आवास है| टीम अन्ना द्वारा किये गए कार्यक्रम को सपा कार्यकर्त्ता कार्यालय में बैठकर सुन रहे थे |इसी बीच संजय सिंह ने मुलायम पर तीखे वार करना शुरू किया| अन्ना टीम के बीच में सपा प्रत्याशी के पति राम कृष्ण राजपूत भी बैठे थे जिनके सामने यह पूरी घटना घटी|

टीम अन्ना का विरोध देख सपा नेता बंटी यादव वहां से भाग गए|