Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजन सम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

जन सम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

बार एशोसियेशन ने लिया अनुपम को जिताने का संकल्प
फर्रुखाबाद। सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एशसियेशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज कचहरी में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित बार एसोसिएशन की बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूलमालाओं एवं गर्मजोषी के साथ जोरदार स्वागत किया गया । बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा डा0 अनुपम दुबे को जिताने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान डा0 दुबे ने चुनाव चिन्ह ‘‘टेलीफोन ’’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक में डा0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने कहा आज जिस प्रकार मुझको आप सभी का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है मैं आप सभी अधिवक्ताओं बन्धुओं का जीवन पर्यन्त आभारी रहूँगा । इस दौरान मुख्य रूप से ग्रीष चन्द्र कटियार एडवोकेट, रमाषंकर तिवारी, विश्राम सिह यादव अध्यक्ष, संजीव पारिया महासचिव, राजीव भगौलीवाल, के0के0गुप्ता, अनिल यादव, संजीव यादव, आदर्ष कटियार सहित बडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
उधर नरायनपुर,दरीबा पष्चिम आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओं एवं बडे बुजुर्गो द्वारा डा0 अनुपम दुबे का विजय तिलक कर जीतने का आर्षीवाद दिया गया । डॉ0 अनुपम दुबे ने कहा कि मै आप सभी के द्वार पर स्नेहरूपी वोट व आर्षीवाद लेने आया हूॅ यदि आप लोगो ने मुझको अपना आर्षीवाद दिया तो मै आपको विष्वास दिलाना चाहता हूॅ इस फर्रुखाबाद क्षेत्र का ऐसा विकास होगा, जिसको जनता याद करेगी। डा0दुबे ने कहा कि आज जो फर्रुखाबाद विधानसभा विकास के क्षेत्र में कोसो दूर है मै इसको एक आदर्ष विधानसभा बनाने में कोई कसर नही छोडूॅगा। मेरी कथनी व करनी में कोई फर्क नही है। मै जो कहता हूॅ वही करता हॅू ।
जनसम्पर्क के दौरान डा0एस0के0त्रिपाठी, महेष चन्द्र, सुभाश पाल, चमन भाई,प्रदीप कटियार, सुरजीत कटियार, डी0डी0 कटियार, अंकित कठेरिया, प्रदीप कठेरिया, षनि ठाकुर, प्रसून जाटव, आदित्य कठेरिया, अमित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments