फर्रुखाबाद : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का खतराना मोहल्ले में जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगो ने भाजपा प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया तथा भरोसा दिलाया कि यहां हमेशा कमल खिला है और इस बार जोरदारी से कमल खिलेगा। भाजपा प्रत्याशी ने कालेश्वर मन्दिर तथा पीपल वाले बाला जी महाराज मन्दिर में माथा टेक आर्शीवाद लिया।
सुबह भाजपा प्रत्याशी का काफिला जब घुमना पहुंचा तो सभासद रिषी तिवारी के नेतृत्व में युवाओ ने ढोल-लगाड़ों के साथ भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जिन्दाबाद, ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहे, दयाराम शाक्य अमर रहे, के जोरदार नारे लगाये। वहीं महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा कर मेजर को विजयी होने का आर्शीवाद दिया तो बुजुर्गों के पैर कर छूकर मेजर ने आर्शीवाद लिया। श्री द्विवेदी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा नगर बीजेपी का गढ़ रहा है। इस बार आप लोग आर्शीवाद देकर चुनाव जितवायें स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के सपनों को पूरा करने मे वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि वह फर्रुखाबाद के विकास के लिये चुनाव मैदान में आये है। जनसम्पर्क के दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददूआ, भप्पू सोनी, मोती लाल गुप्ता, डा0 मनोज महरोत्रा, शशांक पाठक, अतुल शंकर दुबे, रुपेश गुप्ता, आदित्य दीक्षित डब्बू, हिमान्शू गुप्ता, प्रभुदत्त द्विवेदी, ग्रीश अग्निहोत्री, बबलू कपूर, प्रबल त्रिपाठी, चन्द्रकान्त शर्मा, नितिन गुप्ता, सहित भारी संख्या मे जन समुदाय साथ रहे।
बजरिया हरलाल में भाजपा प्रत्याशी ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, बैठक में मेजर द्विवेदी ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगें। उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आप सभी मेजर बनकर चुनाव में जुट जायें। चुनाव में मुझे जीत मिलने पर कार्यकर्ताओ की ही जीत होगी। इस दौरान पप्पू बरतरिया, कुलदीप दलेला, आलोक सक्सेना, सौरभ गुप्ता, संतोश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, प्रदीप भारद्वाज, हेमन्त सक्सेना, दिनेश चन्द्र सक्सेना सहित एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधान सभा संयोजक रामचन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव राजपूत, ने अपने टीम के साथ धारानगरी, हैवतपुर गढ़िया, बिलाबलपुर आदि में गहन जनसम्पर्क कर कमल खिलाया। श्री कुशवाह ने कहा कि लोग अपने – अपने बर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे है। जबकि भाजपा विकास के लिये लड़ रही है। और जनता से मिल रहे अपार सहयोग से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। भाजपा प्रत्याशी के भाई प्रियांक दत्त द्विवेदी ने अपनी टीम नगर अध्यक्ष अशोक वर्मा, सुनील वाजपेई, अजीत पाण्डेय, पंकज दीक्षित, विकास पाठक, नगर अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, अमित पाइक, अभिषेक त्रिवेदी आदि के साथ साहबगंज चौराहा, छावनी अंगूरीबाग, जटवारा जदीद, गणेश प्रसाद स्ट्रीट नरकसा, कछियाना, सदवाड़ा आदि में जनसम्पर्क कर कमल खिलाया।
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा, प्रत्याशी की पत्नी अनीता द्विवेदी की टीम ने ममता सक्सेना सीता अवस्थी, चित्रा अग्निहोत्री, आरती सक्सेना, मुन्नी यादव, के साथ लोहिया काम्पलैक्स, खानपुर, तथा चांदपुर में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। श्रीमती द्विवेदी ने महिलाओं को समझाया कि शहर की भलाई तथा विकास के लिये अच्छे प्रत्याशी का चयन करना है ताकि शहर में अराजकता और गुण्डई के माहौल से निजात दिलाई जा सके। तथा भाजपा सरकार बनने पर महंगाई पर अंकुश लगेगा तभी हम महिलाओ के रसोई का बजट नियंत्रित हो सकेगा। क्षेत्र की महिलाओं ने भाजपा को जिताने का भरोसा दिलाया।
मेजर सुनीलदत्त का जगह_जगह फूल माला पहनाकर हुआ स्वागत, लोगों ने वोट व सपोर्ट का दिलाया भरोसा
RELATED ARTICLES