फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना, अर्राहपहाड़पुर, अर्रा आवाजपुर, बीसलपुर तराई, रसीदपुर, निजाम नगला, लिंजीगंज में जनसभा को सम्बोधित कर वोट मांगे। श्री अग्रवाल ने जगह-जगह क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद भी लिया।
श्री अग्रवाल ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनके पास जो दावे हैं उन सभी को पूरा किया जायेगा। उन्होंने विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टियां अपने चुनावी घोषणापत्र में जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर सिर्फ गुमराह करती चली आ रही है। जिन्हें वह सत्ता में आने के बाद स्वयं ही भूल जाती है, जो सिर्फ जनता के साथ विश्वासघात होता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वह जीत के बाद प्रत्येक वादे को हर कीमत पर पूरा करेंगे। किसी भी नागरिक के साथ उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कोई भी क्षेत्र विकास से दूर नहीं होगा।
लिंजीगंज में व्यापारियों ने श्री अग्रवाल का स्वागत कर 71 किलो लड्डू से तौला। इस दौरान श्री अग्रवाल खुशी से गदगद दिखे।
इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ तोताराम राजपूत, पंकज गुप्ता, प्रवेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल भट्ठा वाले, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थक साथ रहे।
इसी क्रम में श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी मुदिता अग्रवाल ने भी साथी महिलाओं के साथ दुर्गा कालोनी व सैनिक कालोनी में वोट मांगे।
इसी दौरान मोहन अग्रवाल की धर्मपत्नी मुदिता अग्रवाल ने आज अपनी साथी महिलाओं के साथ दुर्गा कॉलोनी व सैनिक कॉलोनी में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे| मुदिता अग्रवाल ने आज घर-घर जाकर लोगों के पैर छुकर मोहन अग्रवाल को जितने की अपील की व लोगों ने भी उन्हें भरपूर आश्वाशन देते हुए कहा की हम मोहन को जिताएंगे अलमारी का बटन दबाएंगे|