Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइजहार-ए-मुहब्बत डे पर गिफ्ट का बाजार गर्म

इजहार-ए-मुहब्बत डे पर गिफ्ट का बाजार गर्म

फर्रुखाबाद: वैलेंटाइन डे पर इजहार-ए-मुहब्बत का बाजार उफान पर आ गया। मन को लुभाते गिफ्ट आइटम, भावनाओं का बयान करती ग्रीटिंग तो खिलखिलाते फूलों के स्टाल। इनपर प्रेम रस में भीगे युवाओं ने जमकर खरीदारी की। साथ ही प्रेमी जोड़े मौजमस्ती व एक दूसरे को गिफ्ट देना भी नहीं भूले। युवाओं के बढ़ते रूझान को देखते हुए गिफ्ट और ग्रिटिंग कार्ड के विक्रेताओं ने स्पेशल आइटमों से दुकानें भर दी हैं। इसमें खास अवसर के लिए दूसरे शहरों से भी सामान मंगाए गए हैं।

हजरतगंज के लवलेन और गोमतीनगर के रोड साइड टैडी बीयर शॉपों पर युवाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। म्यूजिकल हर्ट तो खुलने के साथ ही आई लव यू की आवाज से मोहने वाले गिफ्ट व कार्ड आकर्षित कर रहे हैं। इनमें गिफ्ट आइटम में हैण्ड मेड, डेकोरेटिव चॉकलेट, स्टफ ट्वायज, हार्ट्स लव कर्टेस, लव मीटर, फनी प्रेंक्स, फोटो फ्रेम, की-रिंग, वालेट्स, बैग एंड पर्सेस कोटेशन, कैंडल्स, लैंप, मग आदि शामिल हैं। दुकानों और रेस्‍त्रों की बात करें तो उसे भी वेलेंटाइन डे की थीम पर सजाया गया है।

प्रेम से जुड़े रोमांटिक गानों की सीडी व डीवीडी भी बाजार में धूम मचा रही है। गिफ्ट व ग्रीटिंग विक्रेताओं के मुताबिक का‌र्ड्स की तीन सौ से ज्यादा डिजाइनें 50 से 800 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं। गिफ्ट आइटम की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक है। फूल में महंगाई का शूल- डिमांड के सापेक्ष कम आपूर्ति के चलते फूल बाजार में महंगाई का शूल चुभ रहा है। आमतौर पर 8-10 रुपये में बिकने वाला सुर्ख गुलाब 15 से 20 रुपये पर आ गया है। जरबेरा, कारनेशन, रेड इंथोरियम व बुके की कीमतों में भी दो गुना तक वृद्धि दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments