Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजीजा साले के घर से चोरो ने जेवर सहित डेढ़ लाख की...

जीजा साले के घर से चोरो ने जेवर सहित डेढ़ लाख की चोरी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास में चोरो ने जीजा और साले के घर से तकरीबन डेढ़ लाख रूपए का माल उड़ा दिया|

आवास विकास के मकान नंबर १/५८१ व १/५८८ निवासी शिव देश सिंह पुत्र रामवीर सिंह व उसके जीजा स्वराज ट्रक्टर की एजेंसी के मेनेजर परवेन्द्र सिंह राठौर के घर से चोरो ने बीती रात लाखो का माल उड़ा दिया| शिवदेश सिंह ने बताया की कल सुबह वह व उसका जीजा मथुरा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे| चोरों ने मैन गेट का ताला तोड़कर दोनों के घरो से चोरो ने बीती रात घुसकर तकरीबन डेढ़ लाख का माल चोरी कर लिया|

आज सुबह जब इस बात कि जानकारी पड़ोसियों को हुई तो किसी ने पुलिस को सुचना दी| मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दरवाजा खुला देख ताला डलवा दिया| मथुरा से लौटे मकान मालिकों ने घटना की जानकारी दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments