Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसुशील शाक्य को लाल बत्ती जरूर मिलेगीः राजनाथ

सुशील शाक्य को लाल बत्ती जरूर मिलेगीः राजनाथ

फर्रुखाबादः विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर से प्रत्याशी पूर्व विधायक सुशील शाक्य के समर्थन में आये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने आज भरी सभा में एलान कर दिया कि सुशील शाक्य को चुनाव जीतने के बाद लाल बत्ती जरूर मिलेगी।

राजनाथ सिंह कांग्रेस, बसपा व सपा पर तीखे प्रहार करते हुए बोले कि इन सरकारों ने प्रदेश की दुर्गति कर दी। फर्रुखाबाद में बसपा का विधायक होने के बावजूद भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ। सपा में गुन्डागर्दी भरी पड़ी है। कांग्रेस केन्द्र में होने के बावजूद भी कोई बड़ी योजना नहीं बना पायी। राजनाथ ने कहा कि कमल के फूल पर मोहर लगाकर चारो प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनायें। अगर आपने सुशील शाक्य को इस क्षेत्र से चुन लिया तो क्षेत्र में कोई भी गांव बिजली पानी के लिए दुखी नहीं रहेगा।

राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बगैर बुलाये भारी हुजूम एकत्र था। राजनाथ के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सुशील शाक्य ने राजनाथ को फूलों का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया। भारी भीड़ देख राजनाथ ने सुशील शाक्य की पीठ ठोंकी। राजनाथ ने कहा कि जन समर्थन देख यह मानने में मुझे बिलकुल भी परहेज नहीं कि इस बार प्रदेश व देश में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

प्रांशु के पहुंचने से युवा भाजपाइयों में भरा जोश
बीते कुछ दिनों से भाजपा के युवा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी राजनीति से दूरी बनाये थे। लेकिन राजनाथ सिंह की सभा में अचानक प्रांशुदत्त द्विवेदी के पहुंचने से युवा भाजपाइयों में जोश का संचार हो गया। वहीं मेजर समर्थक प्रांशु के साथ आने से गदगद दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments