Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमाया की रैली में छायीं उमर की नीली टोपियां व मुस्लिम महिलाओं...

माया की रैली में छायीं उमर की नीली टोपियां व मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी

फर्रुखाबाद: सोमवार को यहां क्रिश्चयन कालेज ग्राउंड पर हुई जनसभा के दौरान “उमरखां” लिखी नीली टोपियों  की बहुतायत व भीड़ में बुर्कानशीन मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी चर्चा का विषय रहीं।

मायावती की जनसभा में उमड़ी भीड़ में अपनी भागीदारी अलग से दिखाने के लिये सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी उमर खां ने अपना नाम लिखी टोपियां आपने समर्थकों में बांट दी थी। उनकी यह जुगत काफी कारआमद रही। अधिकांश भीड़ सदर विधानसभा क्षेत्र से होने के कारण उमर खां की नीली टोपियां खूब चमकीं। बसपा की रैली थी तो जाहिर सी बात है कि उसमें दलितों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहनी ही थी। परंतु इसमें दलित महिलाओं के साथ बुर्कानशीन मुस्लिम महिलाओं की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रहीं।

मायावती ने अपने लगभग 45 मिनट के भाषण के दौरान सर्वाधिक जोर हाथी व कांशीराम की मूर्तियों को ढकने के चुनाव आयोग के आदेश पर दिया। उन्होंने कहा कि यह कुछ पार्टीयों की साम्प्रदायिक व जातिवादी सोच के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि इससे आप में गुस्सा है उसे मतदान के दिन बूथ पर जाकर हाथी वाला बटन दबा कर ही निकालें। उन्होंने कहा कि आपको साबित कर देना है कि खुला हाथी तो लाख का था परंतु ढका हाथी सवा लाख का हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस जहां आरक्षण के नाम पर मुस्लिमों व पिछड़ों दोनों को धोखा दे रही हैं वहीं भाजपा तो संविधान समीक्षा के नाम पर आरक्षण बिल्कुल समाप्त करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भृष्टाचारियों की पार्टी है वहीं सपा की सरकार में महिलाओं व व्यापारियों का दिन ढलने के बाद घर से बाहर निकलना तक दूभर हो जायेगा।

इससे पूर्व सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी उमार खां ने सभा को संबोधित करत हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी तो शहर में बसपा की लहर देखकर इतना घबरा गयीं कि वह उनके नामांकन पर ही आपत्ति करने पहुंच गयीं। सुप्रीमकोर्ट तक से वकील बुला लायीं। पर अल्लाह के करम से जीत सच की हुई। परंतु इस बहाने उन लोगों की भी हकीकत खुल गयी जो पर्दे के पीछे से इस पूरी चाल को संचालित कर रहे थे। मोहम्म्दाबाद से बसपा प्रत्याशी महेश राठौर ने उनको टिकट दिये जाने का का धन्यवाद देते हुए कहा कि बहनजी ने सर्वसमाज की भागीदारी का अपना वादा निभाया है, इस लिये अब यह क्षत्रिय भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में बसपा को वोट देकर अपना धर्म निभायेंगे। कायमगंज से प्रत्याशी अनुराग जाटव ने खुद को मिले वोट को युवाओं पर बहनजी के भरोसे से संदर्भित करते हुए कहा कि युवा शक्ति पूरे जोश के साथ बसपा के साथ आकर खड़ी है।

एएमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस शहर के लोग अभी वह समय भूले नहीं हैं जब बनियों की दुकानों पर गुण्डे जूते व कपड़े लेकर चलते बनते थे और पैसे मांगने पर गालियां देकर जाते थे। यह बहन जी की सरकार में कानून व्यवस्था का ही कमाल है कि आज किसी की हिम्मत नहीं है कि वह तुम से तू कह सके। उन्होंने कहा कि बहन जी उनको एमएलसी बनवाकर जनपद में वैश्यों को सम्मान दिया हैं। उन्होंने कहा कि अब अपने भाई अपने बेटे के सम्मान के लिये आप बसपा प्रत्याशियों को जितायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments