Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअन्ना टीम की सभा को तैयारियां पूर्ण, 13 को निकलेगा मौन जुलूस

अन्ना टीम की सभा को तैयारियां पूर्ण, 13 को निकलेगा मौन जुलूस

फर्रुखाबादः टीम अन्ना की सभा की तैयारी व प्रचार को लेकर अन्ना समर्थकों ने विद्यानंद आर्य के आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। वार्ता में बताया गया कि अन्ना टीम की सभा प्रचार के लिए प्रशासन से अनुमति मिल गयी है। कल 13 फरवरी को एक मौन जुलूस का भी आयोजन किया जायेगा।

वार्ता में लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने भारी भीड़ जुटाने के लिए लोगों से अपील की कि 14 फरवरी मंगलवार को पटेलपार्क में टीम अन्ना की सभा में पहुंचकर विचारों को सुनें।
देवकीनंदन गंगवार ने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्रों में वाहन से प्रचार हेतु अनुमति मिल गयी है। अब जोरदार प्रचार अभियान शुरू है।

अतुल शर्मा ने कहा कि कल 13 फरवरी को शाम पांच बजे स्वराज कुटीर से चौक फर्रुखाबाद तक मौन जुलूस निकाला जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक लोग अन्ना टोपी लगाकर संसदीय नारों, बैनरों के साथ आयें।
गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि पटेल पार्क में आम सभा का आयोजन व टीम अन्ना के रात्रि विश्राम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। हजारों की संख्या में लोग पटेल पार्क में पहुंचें।

इस अवसर पर दिवाकरनंद दुबे, ओ पी भदौरिया, श्यामलाल निर्मोही, प्रो0 श्रीकृष्ण गुप्ता, सीवी तिवारी, पवन दुबे, मासूक अली, नफीस आलम, मो0 शफी अंसारी, सत्यम गुप्ता, दिलीप त्रिवेदी, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, विजय सिंह, चन्दन मिश्रा, विनोद दत्त दीक्षित, शानू पुरवार, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, उमेश तोमर, चन्द्रपाल वर्मा, श्रीपाल वर्मा, महेश चन्द्र शुक्ला, बचान सिंह गंगवार, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments