अजहरुद्दीन की सभा समाप्त होने के बाद सहायक प्रेक्षक एके दीक्षित ने एक युवक को एक दर्जन शॉलों के साथ पकड़ा। सहायक प्रेक्षक ने युवक से शॉल को लेकर पूछताछ की। बिल मांगने पर नहीं दिखा सका। इसी बीच कांग्रेसी नेता वसी रहमान आये। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता अपने रुपये से शॉलें खरीदकर लाये थे। नेताओं का सम्मान किया जाना था, परंतु वह भी शालों की खरीद का बिल न दिखा सके। इसके बाद युवक को जाने दिया गया। सहायक प्रेक्षक एके दीक्षित ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट संबंधित निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगे।
अजहरुद्दीन की सभा में शॉलें बांटने पर रिपोर्ट
शमसाबाद (फर्रुखाबाद) : पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की सभा में एक दर्जन शॉलें मिलने पर सहायक व्यय प्रेक्षक एके दीक्षित ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है। उन्होंने कहा कि इस संवंध में वह निर्वाचन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
RELATED ARTICLES