Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलुईस के समर्थन में अजरुद्दीन ने किया रोड शो

लुईस के समर्थन में अजरुद्दीन ने किया रोड शो

फर्रुखाबादः कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन में पूर्व क्रिकेट कप्तान अजरुद्दीन ने रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस से ज्यादा अजहर के समर्थक नजर आये।

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने आज कांग्रेस की सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन में हथियापुर से पुलिस लाइन तक जुलूस निकाला। इस दौरान अजहर की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक अजरुद्दीन के वाहन के पीछे-पीछे भागते नजर आये। हथियापुर से ही अजहर के आटोग्राफ व उनको माला पहनाने की होड़ के चलते अजरुद्दीन के रोड शो का पूरा समय हथियापुर से टाउनहाल आते-आते ही लगभग समाप्त होने लगा था। समय कम देख लुईस व समर्थकों ने अजहर के आगे-आगे चल रहे पैदल कार्यकर्ताओं को टाउनहाल से लेकर लाल सराय तक पैदल ही दौड़ा डाला। अजहर ने भी समर्थकों को देखकर हाथ मिलाया व आटोग्राफ दिये।

लालदरबाजे से तो अजहर के काफिले ने काफी गति पकड़ ली और आवास विकास, भोलेपुर होते हुए फतेहगढ़ चौराहा से सीधे पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से दो मिनट बात करने के बाद अजहर हेलीकॉप्टर से वापस चले गये।
कहीं किसी को आटो ग्राफ मिला व कहीं किसी ने अजहर से हाथ तक नहीं मिला पाया। जिससे अजहर समर्थक काफी मायूस हो गये। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, मंत्री प्रतिनिधि पुन्नी शुक्ला के अलावा भारी संख्या में अजहर समर्थक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments