फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करने आये पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की सभा के दौरान शमसाबाद में मंच टूट गया| मंच पर कार्यकर्ताओ की भीड़ इतनी अधिक चढ़ गयी कि मंच उसका वजन झेल नहीं सका और भरभराकर टूट गया| मंच टूटने से मंच पर बैठे लोग गिर पड़े इसमें कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद मामूली घायल हो गयीं। एक अन्य कार्यकर्ता शाकिब सुलेमान के सर में चोट लगने से खून बहने लगा। मंच टूटते ही सभा में अफरातफरी मच गयी। घटना के तत्काल बाद ही सभा समाप्त हो गयी।
अजहर की सभा में टूटा मंच, लुईस चुटहिल
RELATED ARTICLES