Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचतुर्थ चरण वाले 56 विधान सभा क्षेत्रों में सर्वाधिक आय वाले उम्मीदवारों...

चतुर्थ चरण वाले 56 विधान सभा क्षेत्रों में सर्वाधिक आय वाले उम्मीदवारों में उमर व जमालुद्दीन

फर्रुखाबाद: चौथे चरण के चुनाव वाले कुल 56 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के शपथपत्रों के “इलेक्शन वाच” द्वारा कियो गये विश्लेषण के अनुसार सर्वाधिक आय वाले चार में से दो प्रत्याशी जनपद फर्रुखाबाद के हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी उमर दूसरे नंबर पर व भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी चौथे नंबर पर हैं।

 

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 के चतुर्थ चरण में चुनाव लड़ रहे 297 उम्मीदवारों के शपथपत्रों से आयकर रिटर्न और पैन विवरणों का इलेक्शन वॉच द्वारा विश्लेषण किया गया। इनमें से कुल 93 उम्मीदवारों (31प्रतिशत) ने आयकर रिटर्न नही भरे।

अखिलेश पाठक (भाजपा) की अधिकतम वार्षिक आय रू0 90.70 लाख़, उसके बाद मौहम्मद उमर (बसपा) रू0 88.35 लाख़, श्याम चरन गुप्ता (सपा) रू0 77.36 लाख और जमालुददीन सिद्दीकी (सपा) रू0 42.33 लाख,  इनके द्वारा अन्तिम बार भरे गये आयकर रिटर्न के अनुसार है।

विश्लेषण किए गए 93 उम्मीदवारों में से आयकर रिटर्न नहीं भरने वाले उम्मीदवारों में से जेडीयू के सबसे ज्यादा 28 में से 17 (61 प्रतिशत), सपा के 54 में से 17 (31 प्रतिशत), भाजपा के 56 में से 17 (30 प्रतिशत), कांग्रेस के 56 में से 14 (24 प्रतिशत), अपना दल के 17 में से 11 (65 प्रतिशत), पीस पार्टी के 22 में से 8 (36 प्रतिशत), बसपा के 56 में से 6 (11 प्रतिशत), और बुंदेलखण्ड के 6 में से 3 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न नहीं भरे।

अधिकतम संपत्ति रखने वालों की सूची में प्रथम 3 उम्मीदवार, जिन्होने कभी भी आयकर रिटर्न नहीं भरे, सरैनी से पीस पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्र बहादुर सिंह की संपत्ति सबसे ज्यादा 11.82 करोड़ है, इसके बाद बबैरू से बुंदेलखण्ड कांग्रेस के उम्मीदवार अतुल की संपत्ति 7.09 करोड़ इसके बाद सलुन (एस.सी.) से अपना दल की उम्मीदवार पुष्पा देवी की संपत्ति 4.26 करोड़ है।

52(18 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने पैन विवरण नहीं दिए है। जिनमें से जेडीयू के सबसे ज्यादा 28 में से 10 ने अपने पैन विवरण नही दिए है इसके बाद भाजपा के 56 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 8, सपा के 54 में से 6, पीस पार्टी के 22 म े से 4, बसपा के 56 में से 2, अपना दल के 17 में से 6 और

बुंदेलखण्ड कांग्रेस के 6 में से 3 ऐसे प्रत्याशी है जिन्हाने अपने पैन विवरण नही दिए है। अधिकतम संपत्ति रखने वालों की सूची में प्रथम 3 उम्मीदवार, जिन्हाने कभी भी पैन की घोषणा नहीं की है। बबैरू से बुंदेलखण्ड के उम्मीदवार अतुल की कुल संपत्ति 7.09 करोड़, उसके बाद फतेहपुर से सपा के उम्मीदवार सैयद कासिम हसन की कुल संपत्ति 2.28 करोड और बबैरू से कांग्रेस के उम्मीदवार शिव शंकर सिंह पटेल की कुल संपत्ति 1.29 करोड़, संपत्ति वाले उम्मीदवार है।

 

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 के चतुर्थ चरण मे चुनाव लड रहे उम्मीदवारो के
शपथपत्रो से आयकर रिटर्न और पैन विवरणो का विश्लेषण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments