Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजनसम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

जनसम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

विधायक बना तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा: ठा0 सर्वेन्द्र सिंह
फर्रुखाबादः भोजपुर विधानसभा  क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ठा0 सर्वेन्द्र सिंह ने आज क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

ठा0 सर्वेन्द्र सिहं ने क्षेत्र के ग्राम मौधा, मुबारिकपुर, जल्लापुर, जरारी, भड़ौसा, गौसपुर, देवरान गढ़िया, अरसनिया, चंदनपुर, नसरतपुर, न्यामतपुर आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान ग्राम जरारी में जुमे की नमाज के बाद जब ठा0 सर्वेन्द्र सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया व उन्हें वोट देने का पूरा भरोसा दिलाया।
वहीं ग्राम भड़ौसा में सभा कर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि मैं विधायक बना तो पूरे भोजपुर विधानसभा में विकास की गंगा बहा दूंगा। किसी को कोई कष्ट नहीं होने दिया जायेगा। हर संभव मदद की जायेगी। भोजपुर में लोगों को पानी की समस्या होती है सबसे पहले मैं पानी की समस्या को दूर कर प्रत्येक गांव में हैन्डपम्प लगवाऊंगा। जिससे किसी भी व्यक्ति को दूर जाकर पानी न भरना पड़े।
खेतों में आलू खोद रहे किसानों से खेतों में जाकर ठा0 सर्वेन्द्र सिंह ने वोट मांगे। किसानों ने ठा0 सर्वेन्द्र सिंह से हाथ मिलाकर उन्हें वोट देने का भरोसा दिलाया व बहुत खुश दिखे। किसानों का कहना है कि हम लोगों से भला इतनी धूप में इन खेतों में कौन मिलने आयेगा ये तो आप हैं जो यहां तक आये ।हम लोग आपको भारी बहुमत से विजयी बनायेंगे।
इस दौरान भगवानदास गिहार, ब्रहृमानंद भारती, ओमसिंह जाटव, नीलेश सिंह चौहान, अनिल कुमार, डा0 अहमद तनवीर व युवा मुस्लिम भाई चारा अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, कुलदीप सिंह आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने ठा0 सर्वेन्द्र सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये।

 

विकास के साथ-साथ सभी के सुख दुख में सदैव साथ रहूंगा : डा० अनुपम दुबे

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एशसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज ढकैलापुर, बिलावलपुर, शिकारपुर, वीरसहाय मडैया, पंखियन मडैया, सिरमौरा तराई, कुबेरपुर घाट, बंगशपुरा, बजरिया फील्ड, शमसेरखानी, फिदाई खॉ, खैराती खॉ आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूलमालाओं एवं जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया। डा0 अनुपम दुबे ने चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में माहौल बनाया ।

डॉ0दुबे ने कहा कि मैने जो क्लीन फर्रुखाबाद ग्रीन फर्रुखाबाद का संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए मै आप सभी का पूर्ण सहयोग चाहूंगा। यहॉ जनपद के पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा जो विकास कार्य कराये गये वे आप सभी के सामने उजागर हो चुके है। हम आप साथ मिलकर गन्दी गलियॉ,टूटी नालियॉ और समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकेगें।

डॉ0दुबे ने कहा कि जिस प्रकार मुझकों सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है मै आप सभी मतदाता बन्धुओं का आजीवन आभारी रहूंगा। डॉ0दुबे ने कहा कि मुझको अपना प्रेम और आशीर्वाद रूपी वोट और समर्थन देकर एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें। भाइयों मेरा फर्रुखाबाद क्षेत्र कें विकास के साथ-साथ मै आप सभी के सुख और दुख में सदैव आपके साथ रहना चाहूंगा। मै सर्वसमाज के गरीब निर्बल और असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करूंगा तथा स्वास्थ्य एवं षिक्षा सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा।
जनसम्पर्क के दौरान नरेश राजपूत, गिरन्द राजपूत, राधेश्याम राजपूत, नाथूराम राजपूत, राधेश्याम डाक्टर, रामपाल, अजय राजपूत, अलवर यादव, अमर सिंह यादव, रामलखन यादव, अमित मिश्रा, प्रधान संतोश यादव, प्रधान रामलडैते , पप्पू भदौरिया, मद्दन भाई, राशिद कुरैशी, मुनीश, राहुल सक्सेना, रवि वर्मा, अनिल वर्मा, पप्पू खॉ, मुवीन खॉ, अजय राजपूत, सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।

 

मुस्लिम इलाकों में उमर खान का जोरदार स्वागत
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमर खान ने आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम इलाकों में लोगों से जनसम्पर्क किया। इस दौरान मुसलमान भाइयों ने उनका फूल मालाआंे से जोरदार स्वागत किया व जीत का पूरा भरोसा दिलाया।

बसपा प्रत्याशी उमर खान ने अपने समर्थकों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समर्थकों ने उमर खान जिंदाबाद के नारे लगाये।
वहीं जुमे की नमाज के बाद मुसलमान भाइयों से मिलकर उनमें जीत के प्रति जोश भरा और कहा कि सभी का सहयोग रहा तो वे ही विधायक बनेंगे। सभी मुसलमान भाइयों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया तथा हाथ उठाकर समर्थन व वोट देने का वादा किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

विधायक बनने पर कोई भी गाँव विकास से दूर नही होगा 

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी के सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गाँव में जनसंपर्क कर वोट मांगे| मोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में घूस खोरी चरम पर है| अपराधी जिस कारण खुले आम घूम रहे है|अगर जनक्रांति पार्टी की सरकार बनी तो कोई भी गाँव विकास से दूर नही होगा और अपराधी सलाखों के पीछे नजर आयेंगे|

मोहन ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला की है इसके बाबूजूद भी महिलाओं को तो छोडिये छोटी छोटी बच्चियों को हैवानियत का शिकार बनाया जा रहा है| उन्होंने ने कहा कि इस बार जनक्रांति पार्टी के चुनाव चिन्ह अलमारी पर बटन दबाए और मुझे एक मौका दे| मै वादा करता हूँ अगर मै विधायक बना तो प्रत्येक गाँव को बिजली, पानी आदि कि सुविधा दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी|

उन्होंने कहा कि महिलाओं की अस्मत पर बुरी नजर रखने वाले दरिंदों को बक्शा नही जायेगा| मोहन अग्रवाल का जगह-जगह समर्थकों ने गरम जोशी से स्वागत किया|

इस दौरान मोहन अग्रवाल ने ग्राम ढीलावल, गढ़िया, बिरिया नगला, चौकी महमदपुर एवं पकरिया सहित एक दर्जन गाँव में सभाओ को सम्भोधित करके जनसंपर्क किया| इस दौरान हेतराम राजपूत, शिवनाथ सिंह चौहान, विशम्बर दयाल राजपूत, बादाम सिंह, बलराम सिंह प्रधान महमदपुर, भारत सिंह आदि लोग भारी मात्रा में मौजूद रहे|

 

मोहम्मदाबाद में सौरभ ने हजारों समर्थकों के जुलुस निकलकर खिलाया कमल

फर्रुखाबाद: भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह उर्फ रज्जु भैया ने आज मोहम्मबाद में हजारों समर्थकों के साथ जुलुस निकालकर कमल खिलाया|

सौरभ सिंह उर्फ रज्जु भैया ने पुरे मोहम्मदाबाद में युवाओं का जनसैलाब उमड़ दिया| गाँव से लेकर शहर तक सब से सौरभ ने वोट मांगे और सभी ने सौरभ को आशीर्वाद देकर जीत का विश्वाश दिलाया| सौरभ ने दुकान- दुकान जाकर लोगों से वोट मांगे वा पूरा मोहम्मदाबाद उनके समर्थन में आ गया|

इस दौरान सौरभ सिंह उर्फ रज्जु भैया ने सभी लोगों से वादा किया की अगर भाजपा की सरकार आई तो पुरे भोजपुर में ऐसा विकास करूँगा की आप अपने भोजपुर को पहचान नही पाएंगे| आपकी समस्या मेरी समस्या है आप है तो मै हूँ|

इस दौरान मोहम्मदाबाद के सभी प्रधान, व्यापारी, गाँव के ग्रामीण वा उनके समर्थक आदि लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments