Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरफ़्तार का कमाल बुलेरो पेड़ से टकराई परखच्चे उड़े

रफ़्तार का कमाल बुलेरो पेड़ से टकराई परखच्चे उड़े

फर्रुखाबाद: कायमगंज बाईपास पर कल रात ३ बजे तेज रफ़्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बुलेरो के परखच्चे उड़ गए| जिसमे चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए|

घायलों के परिजनों ने बयाता कि गाड़ी ग्राम मुरैठी निवासी अध्यापक भूराज यादव की है जिसको उनका १८ वर्षीय लड़का विवेक चला रहा था| परिजनों ने बताया की भूराज की गाड़ी किराये पर चलती है जिसको आज बुकिंग से वापस उनका बेटा विवेक लेकर आ रहा था साथ में राजीव पुत्र गयाप्रसाद, भुकई पुत्र बेचेलाल के अलावा दो अन्य व्यक्ति भी थे|

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को परिजन लेकर चिकित्सा के लिए ले गए गाड़ी को खाली देख चोरो ने बुलेरो के दो टायर व स्टेपनी गायब करदी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments