Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचावला हत्याकांड का आरोपी केदार पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में हाजिर

चावला हत्याकांड का आरोपी केदार पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में हाजिर

फर्रुखाबाद: शहर में चर्चित संजीव चावला हत्याकांड का आरोपी केदारनाथ गुप्ता पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को न्यायालय में हाजिर हो गया।

विदित है कि केदार की छत पर कैमिकल से जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की। शव इतना जला हुआ था कि उसको किसी भी तरह से पहचानना मुश्किल हो रहा था। जिस पर दोनो पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप जड़ रहे थे। लेकिन पुलिस की कार्यवाही के बाद संजीव चावला के परिजनों ने केदारनाथ व उसके दो भाई सोमनाथ व अमरनाथ के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। पुलिस ने धारा 342, 386, 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केदार व संजीव में अच्छी मित्रता थी। जिसको लेकर संजीव अक्सर मेडिकल पर आता जाता रहता था। केदारनाथ के परिवार में केदार के अलावा एक 14 वर्षीय पुत्र आयुष व एक पुत्री है। केदार की पत्नी की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है।

केदार के ऊपर काफी कर्जा था। जिसको लेकर केदार काफी परेशान व कर्जा उतारने की फिराक में रहता था। बीते दिनो संजीव चावला ने खानपुर में कुछ जमीन बेची थी। जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख बतायी जा रही है। जिसकी जानकारी भली प्रकार केदारनाथ को भी थी। सूत्रों के अनुसार संजीव का अपहरण कर रुपया हड़पकर कर्जा उतारने की साजिश केदारनाथ ने गड़ डाली। जिसको अंजाम देने के लिए केदारनाथ ने संजीव का अपहरण किया और अपहरण करने के बाद केदार की पत्नी के पास फोन किया कि उसके पति का अपहरण हो गया है। बाकी जानकारी एसएमएस द्वारा दे दी जायेगी। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर एसएमएस भी आया जिसमें 25 लाख रुपये देने की बात कही गयी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments