फर्रुखाबाद: थाना व कस्बा नबावगंज निवासी परचून दुकानदार सोनू ने अपनी नव विवाहिता पत्नी अन्नू की हत्या कर दी व शव दाह संस्कार के लिए फर्रुखाबाद शाहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर में गुपचुप ढंग से लाया गया। जहां किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंचने से पहले ससुरालीजन शव छोड़कर भाग गये।
दिल्ली निवासी अन्नू का नबावगंज निवासी रमेश यादव के पुत्र सोनू से एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। बीती रात किसी बात को लेकर अन्नू की हत्या कर दी गयी। नबावगंज में ही हत्या करने के बाद गुपचुप ढंग से शव को मोहल्ला श्याम नगर में रह रही अन्नू की चाची रानी पत्नी स्व० जयकरन के घर लाया गया। जहां पर गुपचुप ढंग से महिला अन्नू के शव का दाह संस्कार करने के लिए तैयारी चल रही थी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले शव छोड़कर मौके से फरार हो गये। महिला के मायके में घटना की सूचना दी गयी। पुलिस महिला के परिजनों के आने का इन्तजार करती रही|
श्याम नगर निवासी लालू के मकान में स्वर्गीय जयकरन यादव की पत्नी रानी अपनी चार पुत्रियों के साथ रहती थी| इसी मकान में बीती शाम एक महिला के शव को लाया गया और आज सुबह गुपचुप ढंग से उसके दाह संस्कार की तैयारी शुरू की गयी तभी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी|
पुलिस को मौके पर जयकरन की पुत्री नीलम व् उसकी छोटी बहने मिलीं| नीलम ने बताया कि यह शव अन्नू का है| २० वर्षीय अन्नू का मेरे चाचा रमेश यादाव के बेटे सोनू के साथ विवाह हुआ था| चाचा कस्बा नवाबगंज में रहते हैं| सोनू की परचून की दुकान है| दिल्ली की रहने वाली अन्नू का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था| अन्नू के शरीर पर चोटों के कई निशान के अलावा दाह संस्कार करने के लिये उसकी मांग में सिन्दूर व पैरों में मेहंदी लगाई गयी थी|