Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबदलावों के जरिये ईपीएफ पेंशन को आकर्षक बनाने की तैयारी के सरकार

बदलावों के जरिये ईपीएफ पेंशन को आकर्षक बनाने की तैयारी के सरकार

डेस्क:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की पेंशन में बड़े बदलाव के साथ इसे आकर्षक बनाने के प्रस्तावों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।इसमें सबसे अहम ईपीएफ पेंशनधारक और उसके जीवन साथी की मृत्यु के बाद पेंशन फंड में जमा राशि उसके बच्चों को देने का प्रस्ताव है।श्रम मंत्रालय ईपीएफ के सदस्यों को पेंशन योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से इस प्रस्ताव को बेहद अहम मान रहा है। इसके तहत पेंशन सुधारों में कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़ी पेंशन स्कीम को आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसके सदस्यों की चिंता का समाधान करने की जरूरत बताई गई।बड़ी संख्या में ईपीएफ सदस्यों को असमंजस है कि पेंशन फंड में जमा उनकी रकम पेंशन लाभ के बाद वापस नहीं मिल पाएगी। इस असमंजस को खत्म करने के लिए तत्काल आवश्यक सुधारों के साथ यह स्पष्ट करना होगा कि पेंशन फंड में जमा रकम से उन्हें पेंशन मिलेगी और उनकी मृत्यु के बाद पति या पत्नी को परिवार पेंशन का लाभ मिलेगा। दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद पेंशन फंड की बची जमा राशि उनके नामित-आश्रित बच्चों को मिल जाएगी|

ईपीएफ के तहत न्यूनतम पेंशन अभी केवल एक हजार रुपये महीने ही है और सुधारों के तहत इसकी समीक्षा करते हुए उल्लेखनीय इजाफे की संभावनाओं पर विचार मंथन चल रहा है

Most Popular

Recent Comments