वैन में आग लगने से माडर्न पब्लिक स्कूल का छात्र झुलसा

Uncategorized

फर्रुखाबादः गैस किट लगी वैन में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कहीं किसी यात्री भरी तो कहीं सारे परिवार के साथ जा रहे या फिर स्कूली बच्चों से भरी गैस किट लगी वैन अक्सर आग का शिकार हो ही जाती है। प्रशासन का इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं गया है।
ऐसा ही हादसा आज स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन में हो गया। वैन नम्बर डी एल 6सी एफ 1265 स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस जा रही थी। तभी पचपुखरा के पास गैस सिलेण्डर में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर रूप से लगी कि वैन बुरी तरह धंू-धूं कर जलने लगी।
वैन में मौजूद माडर्न पब्लिक स्कूल का कक्षा चार का छात्र पवन यादव पुत्र संजीव यादव निवासी गढ़ी अशरफ अली भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। ड्राइवर वैन छोड़ झुलसे छात्र को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचा। जहां छात्र का इलाज हो रहा हैं घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी है।
वैन शहर के ही माडर्न पब्लिक स्कूल की बतायी जा रही है।

 

माडर्न पब्लिक स्कूल की प्रबंधक निमिषा गुप्ता ने जेएनआई को बताया कि छात्र मेरे ही स्कूल का है मगर वैन मेरे स्कूल की नहीं है। छात्रों के अभिभावकों ने सायद प्राइवेट तौर पर यह वैन लगा रखी है। जिस बजह से छुटृटी के बाद स्कूल के बाहर यह बच्चे उस वैन में पहुंच जाते हैं। जिसका खर्चा भी छात्रों के अभिभावक ही देते हैं। निमिषा ने बताया कि यह मामला कैसे हुआ इसकी अभी मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। झुलसे बच्चे के परिवार वालों से सम्पर्क किया जा रहा है। अगर वैन चालक दोषी है तो उसकी शिकायत की जायेगी।