Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचारा मशीन गाड़ने के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

चारा मशीन गाड़ने के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद: चारा मशीन गाड़ने को लेकर हुए विवाद के दौरान  तमंचे से गोली मारकर महिला की ह्त्या कर दी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

थाना कंपिल के ग्राम भागीपुर उमराव निवासी धीरेन्द्र यादव आज सुबह १० बजे अपने छोटे भाई विजेंद्र की जमीन पर चारा मशीन लगा रहे थे| इसी विवाद के दौरान धीरेन्द्र व उसके चचेरे भाई सुखराम ने विजेंद्र की पैरवी करने वाली उसकी पत्नी के ऊपर ३१५ बोर के तमंचे के कई फायर किये| कंधे व सीने में गोली लगने से ४५ वर्षीय सुनीला श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गयी|

मृतिका के पुत्र भूपेन्द्र ने हमलावरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई| सुनीला के पूर्व पति सुरेश कुमार श्रीवास्तव का ४ वर्ष पूर्व होतेपुर गाँव में बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी थी| उसके बाद सुनीला विजेंद्र के साथ ही रह रही थी |

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ राजाराम, एसओ अशोक कुमार पाण्डेय ने मामले की जांच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments