अपने जीते जी जनता को कोई कष्ट नहीं होने दूंगा: डा0 अनुपम दुबे..
फर्रुखाबादः बार एसोसिएशन समर्थित सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डा0 अनुपम दुबे (एडवोकेट) ने अपने समर्थकों के साथ अंधेरी बाग, खटिकाना, लोको रोड, कर्नलगंज, शीशमबाग, कासिमबाग में जनसम्पर्क किया।
समर्थकों द्वारा जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महिलाओं ने जगह-जगह आरती उतारकर तिलक किया। इस दौरान जोशीले नारे लगाये गये फर्रुखाबाद का नायक है अनुपम भइया विधायक है, अनुपम तुम संघर्ष करो हम तम्हारे साथ हैं, अनुपम नहीं है आंधी है फर्रुखाबाद का गांधी है। आदि नारे लगाये गये।
इस अवसर पर डा0 अनुपम दुबे ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि आप लोग मुझे वोट देकर विधायक चुनें मैं क्षेत्र की बिजली, पानी की समस्या तथा रोजमर्रा की होने वाली परेशानियों से निजात दिलाऊंगा। क्षेत्र की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से ऐसे कार्य करूंगा कि किसी को भी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए उस रोजगार से सहायता मिल सके। किसी को किसी प्रकार का सामना न करना पड़े। सभी अपना विकास करने में सक्षम हो जायें तभी अपने को मैं जनता का सही प्रतिनिधि समझूंगा। जिस तरीके से सभी नेता आते हैं और वादे करते चले जाते हैं। जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है। इस तरह का विश्वासघात नहीं होने दिया जायेगा।
इसीलिए सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आया हूं। जिससे जनता जब अपना प्रतिनिधि मानकार सदन में भेजे तो जनता को अपने निर्णय पर गर्व महसूस हो। डा0 अनुपम ने कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि जनता को किसी प्रकार का कष्ट अपने जीते जी नहीं होने दूंगा।
इस अवसर पर सभासद भक्तलाल, सभासद विजयभान, सभासद अनवर जमाल सिद्दीकी, गिरीश चन्द्र, रामरतन, गौरव, किशन लाल, अमल, हसीन, पप्पू, शशिमोहन, अखिलेश राठौर, रामनन्दन बाथम, राजू भाई, प्रेमलाल, रामपाल, लाल जी, विमल बाल्मीक, राजू, विमल गोपाल, जयगोपाल, दीपक कुमार, समरुल हसन, रामानंद, श्रीप्रकाश, बालकृष्ण, धु्रव कुमार, मुकेश, अश्वनी, जुगुल मिश्रा, अरुण मिश्रा (बंटी) आदि सैकड़ों समर्थक साथ रहे।
मोहन अग्रवाल विधायक बने तो शहर में होगा शांति व सौहार्द
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल के समर्थन में आज उनकी पत्नी मुदिता अग्रवाल ने दर्जनों महिलाओं के साथ शहर के रास्तोगी मोहल्ला, रायदीपचन्द्र स्ट्रीट, सिकत्तरबाग आदि मोहल्लों में जन सम्पर्क कर पति मोहन अग्रवाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
श्रीमती अग्रवाल ने जनता को विश्वास दिलाया कि यदि पति मोहन अग्रवाल की जीत हुई तो जनता का प्रत्येक व्यक्ति अपने को विधायक समझे। क्षेत्र में शांति व सौहार्द का माहौल तैयार करेंगे। भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
जन सम्पर्क के दौरान श्रीमती मुदिता अग्रवाल के साथ इंदू गर्ग, स्वेता रस्तोगी, गीता कटियार, मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल, पूर्व मिस फर्रुखाबाद स्वाती भारद्धाज, सहित भारी संख्या में महिलायें मौजूद रहीं।