बसपा प्रत्याशी के पर्चे पर तीन घंटे चली बहस, फैसला सुरक्षित

Uncategorized

फर्रुखाबादः बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मो0 उमर खान के पर्चे का फैसला आज ठीक चार बजे सुनाया जायेगा। पर्चे को लेकर प्रत्याशी व समर्थकों में काफी गहमागहमी का माहौल है।

सदर प्रत्याशी उमर खान के पर्चे पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए उनके वकील व आरोप लगाने वाले व्यक्ति के वकील जोकि सुप्रीम कोर्ट से बुलाये गये हैं। जिसमें तकरीबन तीन घंटे तक लम्बी बहस चली। लेकिन अभी फैसला नहीं सुनाया गया है। फैसला शाम चार बजे सुनाये जाने का आदेश हुआ था| लेकिन कुछ अटकलों के चलते चार बजे निर्णय नहीं आ सका।
समर्थकों की भारी भीड़ कचहरी गेट के बाहर फैसले का इंतजार कर रही है। उमर खां के ठेकों पर आपत्ति जतायी गयी है। बहस में ठेकों के बारे में पूछा गया तो उमर ने कहा कि ठेके थे लेकिन सभी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास ठेकों पर आरोप लगे हैं वह मेरे पास हैं ही नहीं। फिलहाल सभी को बसपा की इस सदर सीट के प्रत्याशी उमर खां के पर्चे के निर्णय का इंतजार है।