Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपति वा ससुर सहित 6 लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज

पति वा ससुर सहित 6 लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के दऊदपुर निवासी रिंकू पुत्र जगदीश सहित ६ लोगों पर न्यायलय के आदेश पर दहेज उत्पीडन मुकदमा दर्ज करा दिया गया है|

शिकायत करता लड़की के पिता रमेश पुत्र गणेश निवासी मिरगामा हरपालपुर हरदोई ने बताया कि बीते १२ मई २०११ में मैंने अपनी पुत्री पूजा (परिवर्तित नाम) की शादी रिंकू पुत्र जगदीश के साथ बड़ी धूम-धाम से की थी| लेकिन रिंकू व उसके परिजन दहेज को लेकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट व उत्पीडन करने लगे| लड़की के ससुरालवालो ने भैंस व सोने की चैन की मांग को लेकर मेरी पुत्री को परेशान कर रहे थे| ७ सितम्बर २०११ को मेरी पुत्री का फोन आया इन लोगो ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है व खाना भी नही देते है| जिसपर उसके ससुर जगदीश ने उसे मिट्टी का तेल डालकर जलाने की धमकी दी| जिसकी सुचना पर ८ सितम्बर को जब मै अपने चचेरे भाई रामभक्त और जगमोहन के साथ लड़की के ससुराल पहुंचे तो उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की और 5300 रूपए छीन लिए|

जिसकी शिकायत करने हम लोग जब कोतवाली पहुंचे तो वहाँ से हमें भगा दिया गया| आज न्यायलय के आदेश पर लड़की के पति रिंकू, ससुर जगदीश, रामदीन, रामदास, वेदमती व श्यामा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीडन के अंतर्गत ४९८/ए, ३०४/६, ३/४ के तहत मुकदमा पंजीकृत हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments