फर्रुखाबादः रामनगरिया मेले में वाहन ठेकेदार ने मेले में आये श्रद्धालुओं से अवैध वसूली को लेकर मारपीट कर दी। उनके साथ ट्रैक्टर ट्राली में बैठीं महिलाओं को भी जमकर धुन दिया।
आज दोपहर खरगखुर खंडिउली निवासी अजय शुक्ला, रमेश शुक्ला, सुधीर कुमार, मुकेश व गोविंद अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर गंगा जी को कपड़ा पहनाने के लिए आये। रामनगरिया मेले में घुसते ही ठेका कार्यकर्ता संजीव दुबे व लल्लाबाबू ने उन्हें रोक लिया व ठेके का पैसा देने की मांग करने लगे।
ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं से ठेके के पैसों से कई गुना पैसा मांगने का विरोध करने पर ठेका कार्यकर्ता विवाद करने लगे। देखते ही देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर कहासुनी हो गयी। ठेकेदारों ने उक्त श्रद्धालुओं को लाठी डन्डों से जमकर पीट दिया व बाद में दबंगई दिखाते हुए महिलाओं की भी पिटायी कर दी। जिस पर उक्त श्रद्धालु बिगड़ गये और दोनो पार्टियों में जमकर लाठी डन्डे चल गये।
सूचना पाकर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले आयी। जहां दोनो पक्षों का पुलिस ने समझौता करा दिया।
मेला ठेकेदार की गुन्डई: अवैध वसूली में श्रद्धालु महिलाओं को धुना
RELATED ARTICLES