फर्रुखाबादः रामनगरिया मेले में भुने आलू की ठेली लगाने वाले जीजा साली को जहरीला बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी हालत में दोनो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरखुरानी गिरोह के एक व्यक्ति को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
थाना राजेपुर के ग्राम भउआ भेड़ा निवासी रामप्रकाश रामनगरिया मेले में आलू बेचने का कार्य करते हैं। कल शाम 6 बजे पुत्र अनूप व संजय की साली नन्हीं बिटिया आलू की ठेली लगाने रामनगरिया मेले में गयी थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिलाकर रख दिया। जिन्हें साली नन्हीं बिटिया व अनूप दोनो ने जहरीले बिस्कुट खा लिये। दोनो बेहोश हो गये। मां बबिता देवी के चिल्लाने पर मेला रामनगरिया के लोग एकत्रित हो गये। इतने में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर मारपीट करने के बाद पुलिस को दिया। मां बबिता देवी ने डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में नन्हंी बिटिया व अनूप को भर्ती कराया। जहां दोनो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मोबाइल रिपेरिंग दुकानदार को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला याकूतगंज निवासी मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
याकूतगंज निवासी गौरव पुत्र आनंद प्रकाश गुप्ता मोहल्ले में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान किये है। बीते दिन वह अपनी दुकान पर खड़ा था। तभी पड़ोसी लालू अपनी मोटरसाइकिल पैदल लेकर जा रहे थे। गौरव ने पूछा क्या बाइक में पेट्रोल खत्म हो गयी। इसी बात पर लालू पुत्र गवद्दे खां, गवद्दे खां, इंतजार, मुर्शरफ पुत्रगण न्यामत खां व तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये व मारपीट कर घायल कर दिया। यहां तक कि दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से काउंटर व मोबाइल तोड़ दिये। पड़ोसियों ने आकर बचाया। दबंग जान माल की धमकी भी दे गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।