फर्रुखाबादः निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यदि मैं विधायक बना तो भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जायेगा व क्षेत्र का विकास कराया जायेगा।
समर्थकों की भारी भीड़ के साथ कचहरी पहुंचकर पूर्व विधायक विजय सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पूर्व विधायक विजय ंिसंह ने नामांकन के बाद पत्रकारों को बताया कि मेरे समय में फर्रुखाबाद में जो विकास कार्य कराये गये थे वहीं पर विकास अभी भी रुका हुआ है। पूर्व में रहे विधायक ने दो पैसे का कोई कार्य नहीं कराया है।
पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने समय में जो भी स्कूल भवन, सड़क, गलियों आदि बनवा दी थीं वही बनी हैं, नया विकास कार्य न होेने से जर्जर हो गयीं हैं। उन्होंने पुलिस पर मोटरसाइकिल चेकिंग के नाम पर प्रति दिन अवैध वसूली का भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस चेकिंग के दौरान गलत लोगों से ज्यादा सरीफ लोगों को रोक कर परेशान करती है व पैसा वसूली का खुला खेल चलता है। अगर मैं विधायक बनता हूं तो इस तरह के किसी भी कार्य को कतई होने नहीं दिया जायेगा। जीतने के बाद किसी पार्टी को समर्थन देने की बात पर विजय सिंह मुस्करा कर बोले कि यह तो बाद की बात है। जीतने के बाद देखेंगे।
विधायक बना तो नहीं होगा भ्रष्टाचार: विजय सिंह
RELATED ARTICLES