फर्रुखाबादः सिद्धार्थ नगर से स्थानांतरित होकर आये नये पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किसी भी अराजक तत्व (माफिया) की खैर नहीं होगी। मेरी प्राथमिकता चुनाव को निष्पक्ष कराना है।
फतेहगढ़ स्थित अपने कार्यालय में नये पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि वह दिल्ली के मूल निवासी हैं। दिल्ली में ही अपनी पढ़ाई पूरी की। 2003 में पुणे से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करने के बाद 2006 के बैच में सर्विस ज्वाइन की। इससे पहले में अलीगढ़, कानपुर में रह चुका है। इलाहाबाद की फोर्थ बटालियन का कमांडेंट रहा हूं। सिद्धार्थ नगर में एसपी था वहीं से यहां ट्रांसफर होकर आया हूं।
एसपी ने कहा कि चुनाव के समय हमारी यही प्राथमिकता रहेगी कि चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न हों। जो दबंग व्यक्ति अपराधी माहौल खराब करने के चक्कर में हों उन पर कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस के विभिन्न विभाग में कम्प्यूटराइजेशन काफी हुआ है और भी उच्चीकृत किया जायेगा। जो कम्प्यूटर खराब पड़े हैं उन्हें सही करवाया जायेगा। जनता के लिए मेरे दरबाजे हमेशा खुले रहेंगे।
चुनाव में माफियाओं की खैर नहीं: पुलिस अधीक्षक
RELATED ARTICLES