Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचुनावी सीजन में वैलेंटाइन डे पर फूल बन जायेंगे कांटे

चुनावी सीजन में वैलेंटाइन डे पर फूल बन जायेंगे कांटे

फर्रुखाबाद: अगर आप इस चुनावी सीजन में वैलेनटाइन डे पर अपने प्‍यार को फूल देने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि वह फूल आपके जेब पर कांटे की तरह चुभने वाले हैं। अरे…अरे परेशान ना होईए हमारे कहने का मतलब यह है कि इस बार फूल के दाम में बढोत्‍तरी होने वाली है। एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की रंगत बदली हुई है वहीं दूसरी तरफ वैलेंटाइन डे ने भी पूरे फिजा को बदल कर रख देता है। मौसम को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फूलों की कीमत में जबरदस्‍त बढोत्‍तरी होने वाली है और मार्च के बाद में इसमें गिरावट आने की संभावना है। हो भी क्यों न नेताओ  का चुनाव प्रचार फूलों की खरीददारी से जो शुरू होता है।

एनबीआरआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि हर साल जाड़े में फूल की खेती में खासा नुकसान होता है। उन्‍होंने बताया कि यह सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्‍यों में होता है। अत्‍यधिक पाला के कारण फूल के फसल खराब हो जाते है और उनका उत्‍पादन कम मात्रा में होता है। चुनाव और वैलेंटाइन डे, दोनों को ऐ साथ जोड़कर बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इस बार फूल लोगों को कांटें की तरह चुभ सकते हैं।

मालूम हो कि यूपी में विधानसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में राजनेताओं की गाडियों से लेकर उनके स्‍वागत तक में माला का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में फूल की खफत ज्‍यादा है और खेती कम। यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में फूल और बूके की दुकान लगाने वाले सतीश ने बताया कि इस बार गुलाब के फूल 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि जिस तरह ठंड का प्रकोप है उससे तो साफ जाहिर है कि मार्च तक फूलों की कीमतों में गिरावट नहीं आयेगी। खैर जो कुछ भी हो मगर एक बात तो साफ है कि मौसम को देखते हुए फूलों की कीमतें आदमी के जेबों पर कांटे की तरह चुभने वाली हैं।

फर्रुखाबाद में नेताओ  के चुनाव प्रचार के लिए निकलने वाली गाड़ियां पहले फूलों की दुकानों पर फूल खरीदते देखी गयीं। उसके बाद ही प्रत्याशी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं। जो भी हो फूल विक्रेताओ  की इस चुनावी सीजन में पौबारह हो गयी है। फूल विक्रेता भी विधानसभा चुनाव का पूरा फायदा उठा लेना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments