Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलुइस की संपत्ति हुई पांच साल में 2 से 7 करोड़

लुइस की संपत्ति हुई पांच साल में 2 से 7 करोड़

फर्रुखाबाद: पांच साल की अवधि में लुइस खुर्शीद व उनके परिवार की घोषित संपत्ति 2 करोड़ 29 लाख से बढ़कर 7 करोड़ 38 लाख हो गयी है। यह खुलासा श्रीमती खुर्शीद के मंगलवार को दाखिल नामांकन के साथ संलग्न शपथपत्र से हुआ है।

जनपद में राजनैतिक पृष्ठभूमि की दृष्टि से सबसे संपन्न खुर्शीद परिवार की बहू लुइस  खुर्शीद ने मंगलवार को यहां सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। श्रीमती खुर्शीद वर्ष 2007 में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं। श्रीमती खुर्शीद के नामांकन के साथ संलग्न शपथपत्रों के अध्यन से चौकाने वाले तथ्य सामने आये है। दोनों शपथपत्रों के तुलनात्म्क अध्यन के अनुसार श्रीमती खुर्शीद व उनके परिवार की कुल संपत्ति विगत पांच वर्षों में 2 करोड़ 29 लाख से बढ़कर 7 करोड़ 38 लाख हो गयी है। आज दाखिल शपथपत्र के अनुसार इस समय उनकी उनके सांसद पति सलमान खुर्शीद व उनके तीन पुत्रों जफर, समर व उमर की कुल चल संपत्ति 2 करोड़ 32 लाख 63 हजार 987 रुपये व कुल अचल संपत्ति की वर्तमान कीमत 5 करोड़ 5 लाख 56 हजार रुपये है। इस प्रकार कुल सकल चल-अचल संपत्ति का योग 7 करोड़ 38 लाख 19 हजार 987 रुपये है। जबकि वर्ष 2007 में उनके द्वारा नामांकन के समय दाखिल शपथपत्र के अनुसार उस समय उनके व उनके परिवार के पास कुल 1 करोड़ 38 लाख 78 हजार 623 रुपये की चल व 90 लाख 70 हजार 652 रुपये की अचल संपत्ति थी। जिसका कुल योग 2 करोड़ 29 लाख 49 हजार 275 रुपये बनता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments