Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या,...

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज के ग्राम श्रंगीरामपुर में विवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर ए एस पी वी के सिंह, सीओ व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

थाना क्षेत्र के गांव श्रंगीरामपुर निवासी राजू पुत्र रमेश कठेरिया का पांच वर्ष पूर्व जिला हरदोई के ग्राम सौरंगपुर निवासी रामचन्द्र की पुत्री बबली के साथ विवाह हुआ था। राजू के परिवारीजन आये दिन बबली को दहेज के लिए उत्पीड़ित करते रहते थे। दहेज की मांग पूरी न होते देख आज रात में बबली की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

सुबह मायके वालों को सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में मायके वाले श्रंगीरामपुर पहुंचे।
मृतक बबली के पिता रामचन्द्र पुत्र नत्थूलाल निवासी सौरंगपुर थाना लोनार जिला हरदोई ने कमालगंज थाने में ससुरालियों के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि ससुरालीजन  शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर मेरी पुत्री की पति राजू पुत्र रमेश, ससुर रमेश पुत्र नत्थू, जेठ किशन पुत्र रमेश, शिवानी पत्नी किशन, सास हंसमुखी पत्नी रमेश ने हत्या कर दी। थाना पुलिस ने पति राजू पुत्र रमेश, ससुर रमेश पुत्र नत्थू, जेठ किशन पुत्र रमेश, शिवानी पत्नी किशन, सास हंसमुखी पत्नी रमेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ए एस पी वी के सिंह, सीओ अभय कुमार गुप्ता, तहसीलदार, एसओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

 

ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज के अन्तर्गत लवकुश कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रेन से कटकर एक 35 वर्षीय अशोक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
कमालगंज निवासी अशोक पुत्र रामसनेही बीती रात घर से निकला था। रात में जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। सुबह लवकुश कोल्ड स्टोरेज के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली।
सूचना पाकर पहुंचे भाई संतोष ने बताया कि मेरा भाई शाम को घर से निकल आया था। आज सुबह जब उनकी तलाश की तो लाइन पर शव पड़ा पाया गया। एस आई महावीर सिंह ने पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments