फर्रुखाबादः सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के घटियाघाट, धर्मनगरिया व टाउनहाल आदि मोहल्लों में पहुंचकर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान स्थानीय जनता ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत के बाद शहर में अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शहर में स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल तैयार होगा। इस दौरान सौरभ भारद्धाज, विजय मिश्रा, विशाल वर्मा, सुनील मिश्रा, राहुल जैन सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
जन सम्पर्क कार्नर- न काहू से दोस्ती न काहू से बैर
RELATED ARTICLES