Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलगे नारे- अनुपम नहीं आंधी है, फर्रुखाबाद का गाँधी है

लगे नारे- अनुपम नहीं आंधी है, फर्रुखाबाद का गाँधी है

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव के नामांकन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे डा0 अनुपम दुबे ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि राजनीति कैसे होती है यह मैं जनता को दिखा दूंगा।

डा0 अनुपम दुबे आज दोपहर बाद नामांकन कराने पहुंचे। राजस्थानी पगड़ी लगाये अनुपम दुबे ने कचहरी में बहुत ही सादगी से नामांकन किया। पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान अनुपम दुबे ने कहा कि अभी तक कोई भी नेता जनता की नजर में खरा नहीं उतरा। मैने छात्रसंघ से लेकर अब तक की राजनीति में न जाने कितनों को चुनाव लड़ाया। लेकिन हमेशा मेरे व जनता के साथ धोखा ही हुआ है। इसी कारण से मजबूरन मुझे चुनाव में उतरना पड़ रहा है।
नामांकन करने के बाद अनुपम ने गुरुगांव देवी मंदिर से फतेहगढ़ तक विशाल जुलूस निकाला। जिसमें कई सैकड़ा लोगों ने हिस्सा लिया। जगह-जगह अनुपम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिससे अनुपम के हौसले में चार चांद लग गये।

डा0 अनुपम दुबे ने कई चुनावों में छात्र नेताओं की मदद कर चुनाव जिताया था। इसके अलावा कई राजनैतिक नेताओं को चुनाव के बाद जीत का स्वाद चखा चुके अनुपम दुबे ने कहा कि क्षेत्र में पूर्व नेताओं ने जो भ्रष्टाचार किये हैं उनको नकारा नहीं जा सकता। मेरे ऊपर किसी दल का झण्डा नहीं है इसीलिए मैं जनता की सेवा करने के लिए पूर्णतः स्वतंत्र हूं।

जुलूस के दौरान लगा लम्बा जाम
गुरुगांव देवी मंदिर से चालू हुआ अनुपम का जुलूस चौक, घुमना, लालगेट, बढ़पुर, भोलेपुर होते हुए फतेहगढ़ पहुंचा तो रास्ते में भारी भीड़ के कारण काफी लम्बा जाम लग गया। जिससे यात्री कई घंटे फंसे रहे। यातायात वाधित होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एक करोड़ की संपपत्तिव 22 लाख की देनदारी:

जिला बार एसोसिएशन समर्थित प्रत्याशी डॉ.अनुपम दुबे 1 करोड़ 7 लाख 762 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी पत्नी के पास 24 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति है। अनुपम पर 17 लाख 40 हजार एवं उनकी पत्नी पर 5 लाख 75 हजार रुपये की देनदारी है।

बीएएमएस, एलएलबी 36 वर्षीय डॉ. अनुपम दुबे के पास 30 हजार रुपये नकद, तीन बैंक खातों में 25 लाख 22 हजार 463 रुपये जमा हैं। 1 लाख 30 हजार 299 रुपये तथा 10 लाख रुपये बजाज अलियांज व एलआईसी में निवेश हैं। उनके पास साढ़े पांच लाख रुपये का सोना, 7 लाख रुपये का भट्ठा है। गांव सहसापुर में 5 लाख रुपये की भूमि तथा ठंडी सड़क पर 37 लाख 75 हजार रुपये की गैर कृषि भूमि है। कसरट्टा फतेहगढ़ में 47 लाख 75 हजार रुपये का आवासीय भवन है।

उनकी पत्नी के पास 25 हजार रुपये नकद, 4 लाख 45 हजार 173 रुपये बैंक में तथा 10 लाख रुपये का बजाज अलियांज में निवेश है। 14 लाख रुपये का सोना व 50 हजार रुपये की चांदी है। वर्ष 2010-11 के आयकर रिटर्न में उन्होंने 3 लाख 1 हजार 95 रुपये तथा उनकी पत्नी ने 2 लाख 26 हजार 687 रुपये की आय दर्शायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments