फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत के सामने नयी चुनौती खड़ी हो गयी है| विधायक बनने की लालसा में उर्मिला राजपूत का मुकाबला उर्मिला राजपूत से ही होने जा रहा है| पूर्व विधायिका की बहू उर्मिला राजपूत जिनका चर्चित नाम अल्का है ने अपनी सास के विरुद्ध सदर विधानसभा से परचा भर दिया है|
उर्मिला राजपूत के बड़े बेटे पंचशील राजपूत की पत्नी उर्मिला राजपूत जो अध्यापिका भी है ने सदर से निर्दलीय उम्मीदवार रूप में नामांकन किया है| वैसे उर्मिला राजपूत पहले भी निर्दलीय परचा भर चुकी है| वैसे उन्हें डमी प्रत्याशी के रूप में भी देखा जा रहा है|
सास बहु चुनाव मैदान में आमने सामने
RELATED ARTICLES