Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorized7 कम्पनियों के मालिक जमालुद्दीन ने घोषित की 12.5 करोड़ की सम्पत्ति

7 कम्पनियों के मालिक जमालुद्दीन ने घोषित की 12.5 करोड़ की सम्पत्ति

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के भोजपुर प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी ने चुनाव परचा दाखिल करते समय अपनी कुल संपत्ति 12.5 करोड़ घोषित की है| जमालुद्दीन पर कभी कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ| जमालुद्दीन ने अपना पता जरारी कमालगंज बताया है वहीँ ईमानदारी से उन्होंने अपने घोषणा पत्र में दो पत्नियाँ होने का भी जिक्र किया है| वैसे तो जमालुद्दीन की गिनती यूपी में बड़े बीडी उद्योगपतियो में होती है उन्होंने अपनी 7 कम्पनियाँ होने का भी जिक्र किया है| जमालुद्दीन ने अपना व्यापारिक निवेश भी घोषित किया|

सपा प्रत्याशी सिद्दीकी वे वार्षिक आय आयकर विवरणी के अनुसार 2864270.00 रुपये दर्शायी है और उनकी दूसरी पत्नी रिजवाना सिद्दीकी ने 1359650.00 रुपये का आयकर रिटर्न भरा है| जनपद में चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशियो की एक से अधिक पत्नियाँ है मगर उन्होंने इस बात को छुपाया है| कमालगंज से पूर्व में चुनाव लड़ चुके एक नेताजी को भी अपनी दो पत्नियाँ बताने में शर्म आती थी| इस मामले में जमालुद्दीन सिद्दीकी ने ईमानदारी बरती| उन्होंने अपने दोनों पुत्रो जो कि उन पर आश्रित नहीं है की सम्पत्ति अपनी घोषणा में नहीं दर्शायी है| हलफनामे के अनुसार उनके परिवार में उन आश्रित उनकी दो पत्नियो समशुननिशा और रिजवाना सिद्दीकी के अलावा फरहाना सिद्दीकी और शीरी सिद्दीकी को दर्शाया है|

जमालुद्दीन दिल पसंद बीडी कंपनी, बुलबुल कोल्ड स्टोर, एम् एस एंड कम्पनी, जमाल बीडी कम्पनी, नाईटएंगल कंस्ट्रक्शन और बंगाल बीडी कम्पनी के मालिक हैं वहीँ बुलबुल बीडी सेल्स कारपोरेशन में उनकी दूसरी पत्नी रिजवाना सिद्दीकी की 18 लाख की हिस्सेदारी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments