Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकेंद्र सरकार व कानून मंत्री के चारों तरफ ही घूमते रहे जीलानी

केंद्र सरकार व कानून मंत्री के चारों तरफ ही घूमते रहे जीलानी

फर्रुखाबाद:बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी व आल इंडिया मुस्लम पर्सनल ला बोर्ड से जुड़े जफर याब जीलानी रविवार को यहां आयोजित आइनी हुकूक बचाओ तहरीक के जलसे में अपने भाषण के दौरान पूरे समय केंद्र सरकार, कानून व कानून मंत्री के ही चारों तरफ घूमते दिखे।

श्री जीलानी अपने लगभग पौन घंटे के भाषण में केंद्र सरकार, कानून व कानून मंत्री के ही चारों ओर घूमते रहे। उन्होंने अपने भाषण में किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति का नाम लिये बिना ही कांग्रेस व समलमान खुर्शीद को पूरे समय अपने निशाने पर रखा। कार्यक्रम के राजनैतिक निहितार्थों को पूरी तरह जानते हुए श्री जीलानी ने जिस चतुराई से अपनी बात कही वह उनकी कानून की जानकारी वाक चातुर्य का नमूना था। श्री जीलानी ने काफी सफाई के साथ बाबरी मस्जिद कांड का उल्लेख करते हुए उस समय मुसलमानों की कांग्रेस से नाराजगी को भी कुरेदने की कोशिश की। उन्होंने सलमान खुर्शीद का नाम लिये बगैर उनको देश के कानून मंत्री कहकर लगातार निशाने पर रखा। पीछे बैठे आयोजकों की असहज स्थिति को भांप कर श्री जीलानी ने यह साफ करने की कोशिश की उनके कार्यक्रम तो अक्टूबर से हो रहे हैं, इस लिये इसे चुनाव से जोड़कर न देखें। परंतु दूसरे ही पल उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी पार्टी या शख्स का नाम भले ही न लूं लेकिन मुसलमान मेरी बात समझ जायेंगे, व उसी हिसाब से अपना फैसला करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments