उमर ने दर्शायी 31 करोड़ की सम्पत्ति व बूथ लूटने का मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा के सदर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी व ब्लाक कमालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां ने शुक्रवार को दाखिल अपने नामांकन के साथ जो शपथपत्र दाखिल किये हैं, उनमें कुल 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति का व्योरा दर्शाया गया है। इसमें व्यापारिक निवेश, विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित भुगतानों का व्योरा सम्मिलित नहीं किया गया है। शपथ पत्र में उमर खां ने अपने ऊपर दर्ज चुनावी गड़बड़ी के एक मुकदमे का भी उल्लेख किया है।

 

उमर खां की ओर से दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके परिवार के पास कुल 31 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति है। उनपर जिला पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज बलवा, सरकारी कार्य में बाधा व चुनावी गड़बड़ी के मुकदमे का भी उल्लेख किया गया है। दो भागों में दिये गये शपथ पत्रों में दिये गये विवरण में  उनके व्यापरिक निवेशों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित भुगतानों का उल्लेख अलग से नहीं किया गया है। उपलब्ध विवरण के अनुसार उमर खां की विगत वर्ष की सालाना आमदनी 88 लाख 35 हजार 476 है। उनके, उनकी पत्नी आसमां बेगम व उनके पुत्र इसलाख खां के पास एक लाख 87 हजार रुपये की नगदी के अलावा 7 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की एफडी, 20 लाख रुपये से अधक का बैंक बैलेंस, 50 लाख रुपये के शेयर व म्यूचुयल फंड, 3 लाख से अधिक की एनएससी, 80 लाख से अधिक की लेनदारियां, 2 करोड़ 21 लाख से अधिक के विभिन्न वाहन, साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात व चार करोड़ से अधिक के अन्य निवेश हैं। इस प्रकार उनकी कुल चल संपत्तियों का मूल्य 15 करोड़ 40 लाख 33 हजार 936 रुपये बनता है। अचल संपत्तियों के व्योरे में दर्शायी गयी संपत्तियों के व्योरे के अनुसार उनके परिवार के पास कुल 15 करोड़ 93 लाख 35 हजार 416 रुपये मूल्य की संपत्ति है।

दिये गये व्योरे में 7 करोड़ 59 लाख 11 हजार 610 रुपये की देनदारियों को भी दर्शाया गया है। उमर खां पर जिला पंचायत सदस्य चुनाव के दौरान बूथ लूटने, बलवा व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में अपराध संख्या 532 / 2010 के अंतर्गत थाना जहानगंज में धारा 147, 148, 149, 332, 353, 171 (ग) तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा  136 (2), 135 (2) के तहत दर्ज मुकदमे का भी उल्लेख भी किया गया है। शपथ पत्र के अनुसार मुकदमा वापसी के लिये शासन की संस्तुति का पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।

 

मूल रूप में शपथ पत्रों का स्वयं अवलोकन करने के लिये नीचे क्लिक करें…..

1cr

2cs