आयोग का चाबुक चला: चार चकबंदी अधिकारियों को बिस्तर गोल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग के आदेश पर शासन ने तीन साल से अधिक से जमे चार चकबंदी अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। आयोग के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी ने चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है।

तीन वर्ष से अधिक से जनपद में जमे अधिकारियों को स्थानांतरित करने की नीति के चलते चकबंदी विभाग के 27 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सूची में सम्मिलित जनपद में तैनात चार चकबंदी अधिकारी भी स्थानांतरण आदेश प्राप्त होते ही कार्यमुक्त कर दिये हैं। सूची के अनुसार चकबंदी अधिकारी राजीव फौजदार व संतोष कुमार को मुरादाबाद, आरके सागर को वाराणसी व ओंकार को इलाहाबाद के लिये स्थानांतरित किया गया है। इनके स्थान पर मुरादाबाद से संतोष कुमार सागर व मदन पाल, इटावा से अजय कुमार व इलाहाबाद से राजबहादुर को यहां स्थानांतरित किया गया है।