फर्रुखाबाद विधानसभा मेँ 8% मतदाताओं के मानकों पर कोई प्रत्याशी खरा नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव को ले कर नगर क्षेत्र मेँ कराये गए सर्वेक्षण के अनुसार सदर विधान सभा क्षेत्र के सर्वे मेँ भाग लेने वाले 8 प्रतिशत जनता ने अभी तक चुनाव मैदान मेँ मौजूद सभी प्रत्याशियों को नकार दिया है| सर्वे में कई चौकाने वाले नतीजे भी सामने आए हैं| परंतु सर्वाधिक कठिनाई उन जागरूक युवा मतदाताओं के सामने है, जो नेताओं की वर्तमान कतार से निराश हैं, और उनके सामने विकल्पहींनता की स्थिति है|

 

आसन्न सामान्य विधानसभा चुनाव के विषय मेँ मतदाताओं की नब्ज़ टटोलने के लिए JNI ने SMS के माध्यम से अपने नियमित पाठकों की राय जानने का प्रयास किया| पाठकों ने इसमें काफी रुचि भी दिखाई| कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के माध्यम से SMS भेजकर सर्वे को प्रभावित भी करने की कोशिश की| परंतु हमने केवल अपने नियमित पाठकों की राय को सर्वे मेँ शामिल किया| सर्वे के जो परिणाम सामने आए वो काफी चौकाने वाले हैं| बड़ी राजनैतिक पार्टियों, सत्ता की हनक और झंडे-बैनरों की चका-चौध से बिलकुल अलग तस्वीर देखकर हम भी हैरान रह गये| हम अभी सर्वे मेँ प्राप्त मतों का बारीकी से विश्लेषण व इसके निहितार्थ जानने का प्रयास कर रहे हैं|

राष्ट्रीय दल नकारे, निर्दलीय आशा से ऊपर
सर्वे ने एक बात तो साफ कर दी है कि युवा मतदाता सामने मौजूद प्र्यत्याशियों कि जमात से काफी मायूस है| कुल प्राप्त मतों मेँ से 7.63 मतदाताओं ने ‘ कोई नहीं ‘  विकल्प का चुनाव किया है। मतदाताओं की राय ने राष्ट्रीय दलों को काफी पीछे छोड़ दिया है। उससे भी ज़्यादा मज़ेदार बात यह है कि निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन भी आशा से कहीं बेहतर है।