सूचना मांगने पर बीएसए ने दी एफआईआर की धमकी

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की चर्चित कार्यप्रणाली का एक और नमूना सामने आया है। ओवरहैड टैंक में हुए कथित शासकीय धन के दुरुपयोग के सम्बन्ध में सूचना मांगने पर बीएसए ने सूचना देने के बजाय उल्टे आवेदक को ही एफआईआर की धमकी दे डाली।

ग्राम नवादा निवासी रूपलाल पुत्र हरसहाय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत ओवर हेड टेंक घोटाले से सम्बंधित कुछ सूचनायें मांगी थीं। सूचनायें न मिलने पर रूपलाल ने बीएसए के विरुद्व राज्य सूचना आयुक्त लखनऊ में अपील कर दी है। जिस पर सूचना आयोग ने बीएसए पर अर्थदण्ड तक लगा दिया है।

इससे नाराज बीएसए ने रूपलाल को सूचनायें देना तो दूर उल्टे उसका बीपीएल कार्ड फर्जी बताते हुए उसे ही एफआईआर की धमकी दे डाली है। बीएसए डा0 कौशल किशोर की ओर से रूपलाल को लिखे पत्र में खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज द्वारा अवगत कराने का उल्लेख किया गया है। परन्तु इसके समर्थन में कोई पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

जबकि रूपलाल ने ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जारी बीपीएल सूची की प्रति प्रस्तुत की है। जिसमें रूपलाल पुत्र हरसहाय का नाम पहले नम्बर पर ही लिखा हुआ है।