शिक्षक के बैंक खाते में 50 हजार करोड़!

Uncategorized

कोलकाता। वेतन तो महज कुछ हजार रुपये लेकिन बैंक खाते में जमा हो गई 50 हजार करोड़ की राशि। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट के एक स्कूल शिक्षक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। खाते में इतनी बड़ी धनराशि देखकर शिक्षक पारिजात साहा सकते में आ गए।

उन्होंने रिजर्व बैंक को सूचित करके इस धनराशि को खाते से हटाने को कहा है। दरअसल बालुरघाट के चकराम हाईस्कूल के शिक्षक पारिजात साहा ने रविवार शाम इंटरनेट पर अपने बैंक खाते की जांच करते समय देखा कि उसमें 49 हजार 570 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि उसमें जमा होने थे मात्र 18 हजार रुपये। इतनी बड़ी धनराशि अपने खाते में देखकर साहा के होश उड़ गए और घबराहट में उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी।

सोमवार को बैंक पहुंचकर उन्होंने अपने खाते में अतिरिक्त रुपये होने की लिखित शिकायत करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। बैंक ने उनके खाते में आई राशि का लेन-देन रोक दिया है और उसके स्रोत का पता लगाने में जुट गई है।

मामले की खबर फैलते हुए मीडियाकर्मियों और आमजनों की भीड़ शिक्षक के घर जुटने लगी। शिक्षक की पत्नी देवयानी ने बताया कि साहा को पहले तो गड़बड़ी पर यकीन नहीं हुआ, कई बार इंटरनेट की जानकारी को चेक करने पर जब धनराशि नहीं बदली तो सभी हैरत में पड़ गए।

इसकेबाद हम लोगों ने बैंक मैनेजर को सूचित करने का फैसला किया। देवयानी को अपने पति की ईमानदारी पर गर्व है। जानकार लोगों में जहां साहा की ईमानदारी की चर्चा है, वहीं बैंक अधिकारी इस जांच में जुट गए हैं कि बैंक एकाउंट में इतनी बड़ी राशि कैसे आई।

बैंक अधिकारियों ने इसे तकनीकी गड़बड़ी से हुआ मामला बताया है। असली कारण का पता जांच से ही चल पाएगा।