टप्पेबाजों ने जेब काटकर उड़ाये 70 हजार

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर में अभी तक चोरों का आतंक तो था ही अब चोरों को देखकर टप्पेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गये। कहते हैं कि खरबूजा खरबूजे को देखकर रंग लाता है। यही बात चोरों और टप्पेबाजों ने सिद्ध कर दी। दिन दहाड़े आवास विकास के पास चोरों ने एक किसान की जेब से 70 हजार रुपये उड़ा दिये।

शहर क्षेत्र के आवास विकास चौकी के अन्तर्गत टैक्सी में बैठकर जा रहे किसान गुड्डू पुत्र याकूब निवासी मोहम्मदी लखीमपुर के टप्पेबाजों ने जेब काटकर 70 हजार रुपये गायब कर दिये।

गुड्डू ने बताया कि वह लखीमपुर से छिबरामऊ अपनी रिश्तेदारी में गया था। घर से वह टैªक्टर खरीदने के लिए 70 हजार रुपये लेकर निकला था। लखीमपुर से छिबरामऊ जाने के बाद बस द्वारा नेकपुर पुल पर पहुंचा। बस से उतरकर पुल के नीचे टैक्सी में बैठ गया। नेकपुर और आवास विकास तिराहे के बीच किसी टप्पेबाज ने गुड्डू की जेब में ब्लेड मारकर 70 हजार रुपये उड़ा दिये। जिसकी जानकारी होने पर गुड्डू हिन्दुस्तान होटल के सामने उतर गया।
जेब काटकर 70 हजार रुपये उड़ाने की सूचना पर सीओ सिटी विनोद कुमार व शहर कोतवाल कालूराम दोहरे, आवास विकास चौकी इंचार्ज बी के शिरोमणि मौके पर पहुंचे। गुड्डू से घटना की जानकारी ली। तत्पश्चात आवास विकास चौकी इंचार्ज गुड्डू को फर्रुखाबाद कोतवाली लेकर आये। जहां उसका मुकदमा पंजीकृत किया गया।